The Lallantop

'गरीबों को भी...' सहवाग ने RCB को बहुत गंदा ट्रोल किया, भड़के फैन्स ने उन्हें ही लपेट लिया!

Virender Sehwag ने IPL 2025 की टेबल टॉपर बनने पर RCB फ्रैंचाइज का मजाक बना डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देख कई फैन्स भड़क गए.

Advertisement
post-main-image
वीरेंद्र सहवाग ने RCB को काफी गंदे से ट्रोल कर दिया ( फाइल फोटो: PTI)

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag ). क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वीरू पाजी अब कॉमेंट्री में फैन्स फेवरेट बने हुए हैं. सहवाग के मजाकिया अंदाज को कई फैन्स काफी पसंद करते हैं. कई बार वीरू पाजी क्रिकेट टीम और प्लेयर्स के बारे में भी मजाक करते हुए नजर आते हैं. हाल में उन्होंने ऐसा ही कुछ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के साथ किया. IPL 2025 की टेबल टॉपर बनने पर उन्होंने RCB फ्रैंचाइज का मजाक बना डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देख कई फैन्स भड़क गए और उन्होंने सहवाग (RCB Fans Troll Virendra Sehwag) से ही कठिन सवाल पूछ डाला है. 

अब पूरा माजरा क्या है? आइये जानते हैं. दरअसल, सहवाग क्रिकबज के एक शो के दौरान पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी के साथ बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने RCB के IPL 2025 टेबल टॉपर बनने को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा,

Advertisement

गरीबों को भी तो रहने दे, फोटो ले ले थोड़ी देर. पता नहीं कितनी देर गरीब लोग ऊपर रहेंगे. उन्हें फोटो खींचने दो. कौन जानता है कि वे कितने समय तक टॉप पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 'नाम की वजह से टीम में हैं रोहित शर्मा, वरना बाहर होते'

Advertisement

सहवाग से जब होस्ट ने पूछा कि क्या आप ट्रॉफी के लिहाज से उन्हें गरीब बोल रहे? इसके जवाब में वीरू पाजी ने कहा,

आपको क्या लगता है, मैं पैसे के बारे में बात कर रहा था? नहीं. वे सभी पैसे के मामले में अमीर हैं. फ्रैंचाइज हर सीजन में 400-500 करोड़ कमाती हैं. मैं उस बारे में बात नहीं कर रहा हूं. जिन्होंने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है, मैं उन्हें गरीब कह रहा हूं.

सहवाग का ये बयान RCB फैन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दिग्गज क्रिकेट पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

सहवाग खुद IPL कब जीते?

एक और यूजर ने लिखा,

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सहवाग के नाम एक ही बराबर IPL ट्रॉफीज़ हैं.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

देखिए, ये बात कौन बोल रहे हैं? जैसे कि उन्होंने खुद 5 IPL ट्रॉफीज़ जीत रखी हों.

एक और यूजर ने लिखा,

आपने कितनी बार IPL ट्रॉफी जीती है? ऐसी बकवास बातें मत कीजिए. अगर वो लगातार 3 ट्रॉफी जीत गए तो आप क्या करेंगे?

बात सहवाग की करें तो IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 104 मैचों में 2728 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 155.44 रहा. हालांकि इन दोनों में से कोई भी टीम एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई. अब बात RCB की करें तो टीम इस सीजन अच्छा खेल दिखा रही है. टीम ने इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. RCB ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में KKR को 7 विकेट से और फिर CSK को 50 रनों से हराया है. फिलहाल टीम चार पॉइंट्स और +2.266 की नेट रन रेट के साथ टेबल टॉपर है.

वीडियो: जब ग्लेन मैक्सवेल को विरेंदर सहवाग ने कहा- "मुझे तुम्हारे जैसे फ़ैन की जरूरत नही"

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement