The Lallantop

IPL 2025 में DC की पहली हार, बल्लेबाजों के कैजुअल शॉट्स समेत ये रहे मैच के तीन गुनाहगार

DC को दिल्ली में हुए पहले मैच में MI ने 12 रन से हराया. करुण की 89 रनों की रिकॉर्ड पारी भी DC की हार नहीं टाल सकी.

Advertisement
post-main-image
MI के ख‍िलाफ करुण नायर की 89 रनों की पारी भी नहीं टाल सकी DC की हार. (फोटो- PTI)

MI vs DC: मुंबई इंडियंस (MI) ने दूसरा मैच जीत लिया. शुरुआती 4 मैचों में अजेय रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अपने घरेलू मैदान पर पहले मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. IPL 2025 के 29वें मैच में MI ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में DC की टीम 19 ओवर में ही 193 रन पर ऑलआउट हो गई. DC की ओर से करुण नायर (Karun Nair) ने 2 साल बाद IPL में वापसी की. उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. अब नज़र डालते हैं DC की हार के 3 मुख्य कारणों पर, जिनमें खराब बल्लेबाज़ी भी शामिल है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये भी पढ़ें : 1077 दिन बाद IPL में वापसी, तोड़े कई रिकॉर्डस, सब कह रहे कमबैक हो तो करुण नायर जैसा!

DC की खराब बॉलिंग 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडि‍यम में पहले बैटि‍ंग करने उतरी MI को दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा (18) और रेयान रिकेल्टन (41) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. DC के सबसे स्ट्राइकिंग बॉलर मिचेल स्टार्क लय में नहीं दिखे. विप्रज ने पहली सफलता दिलाई.इसके बाद कुलदीप ने भी शि‍कंजा कसना शुरू किया. लेकिन सूर्यकुमार (40) और तिलक वर्मा (59) ने DC के पेसरों को जमकर कूटा. कुलदीप को छोड़ DC का हर बॉलर महंगा रहा. बीच में तिलक ने कैच का मौका दिया. लेकिन मैकगर्क और स्टब्स ने कंफ्यूजन में मौका गंवा दिया. अंत में नमन धीर (37) ने भी हाथ खोला. और MI को 200 के पार पहुंचा दिया.

Advertisement

करुण छोड़ फ्लाप रही DC की बैटिंग

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी MI को दोनों ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा (18) और रेयान रिकेल्टन (41) ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. DC के सबसे स्ट्राइकिंग बॉलर मिचेल स्टार्क लय में नहीं दिखे. विप्रज ने पहली सफलता दिलाई. इसके बाद कुलदीप यादव ने भी शिकंजा कसना शुरू किया. लेकिन सूर्यकुमार यादव (40) और तिलक वर्मा (59) ने DC के पेसरों को जमकर पीटा. कुलदीप को छोड़कर DC का हर बॉलर महंगा साबित हुआ. बीच में तिलक ने एक कैच का मौका दिया, लेकिन मैकगर्क और स्टब्स ने कंफ्यूजन में वह मौका गंवा दिया. अंत में नमन धीर (37) ने भी हाथ खोले और MI को 200 के पार पहुंचा दिया.

Advertisement
MI की जबरदस्त बॉलिंग

रोहित की जगह इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए कर्ण शर्मा ने मैच का रुख ही बदल दिया. इसमें उन्हें सैंटनर और बुमराह का भी भरपूर साथ मिला. इस तिकड़ी ने न सिर्फ यह मैच DC के जबड़े से निकाल लिया, बल्कि उन्हें एक ओवर पहले ही ऑल आउट भी कर दिया.

10 ओवर में 119 रन बना चुकी DC आराम से लक्ष्य का पीछा करती दिख रही थी. लेकिन कर्ण ने पहले पोरेल को, फिर सैंटनर ने करुण नायर को फंसाया. इसके बाद बुमराह ने अक्षर पटेल को, और कर्ण ने राहुल व स्टब्स को पवेलियन की राह दिखा दी.

आशुतोष ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन बुमराह की कसी हुई गेंदबाज़ी ने मैच एक ओवर पहले ही खत्म कर दिया. अब DC का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को दिल्ली में ही RR से होगा.
 

वीडियो: IPL 2025: अभिषेक शर्मा का शतक, उनके मेंटॉर युवराज सिंह ने बड़ी सही बात कह डाली

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement