4,6,6,6,4,6… ये मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर स्कोरकार्ड है. बैटर का नाम है रोमारियो शेफर्ड (Romario Shephard). और सामने बॉलर थे एनरिक नॉर्क्या ( Anrich Nortje). शेफर्ड ने नार्क्या की तरफ से डाले गए मुंबई की इनिंग के आखिरी ओवर में गेंद का धागा खोलकर रख दिया. इस ओवर में चार छक्के और दो चौके समेत उन्होंने 32 रन कूटे.
दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के खिलाफ मैच में रोमारियो शेफर्ड ने कुल 10 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 390 की स्ट्राइक रेट से 39 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. शेर्फड की इस धुआंधार बैटिंग की बदौलत मुंबई की टीम ने 5 विकेट खोकर 234 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. गौर करने वाली बात ये है कि शेफर्ड ने आखिरी ओवर में 32 रन बनाए और मुंबई इंडियन्स ने मैच 29 रन से जीता. यानी इसमें दो राय नहीं है कि शेफर्ड की ये पारी मुंबई की जीत के लिए कितनी अहम थी.
आखिरी ओवर में 4,6,6,6,4,6…मुंबई इंडियन्स की पहली जीत का असली हीरो ये है
IPL 2024 में Delhi Capitals के खिलाफ Romario Shephard ने धुआंधार बैटिंग की. शेफर्ड ने नार्क्या की तरफ से डाले गए मुंबई की इनिंग के आखिरी ओवर में गेंद का धागा खोलकर रख दिया.


हालांकि मुंबई की जीत से पहले ही सोशल मीडिया पर शेफर्ड इस धुआंधार पारी की जमकर तारीफ हो रही है.
एक यूजर ने लिखा,
“मुंबई इंडियंस के लिए अगला पोलार्ड तैयार हो रहा है.”
पवन नाम के यूजर ने लिखा,
“रसल से भी बड़ा Beast है ये.”
ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली ने धीमी बैटिंग की', सहवाग ने पूरी RCB की बखिया उधेड़ दी
एक यूजर ने हार्दिक पंड्या से उनकी बैटिंग की तुलना की. उन्होंने लिखा
“हार्दिक ने जितने रन 33 गेंदों में बनाए, शेफर्ड ने उतने महज 10 गेंदों पर बना दिए.”
एक और यूजर ने मीम शेयर कर लिखा,
मुंबई ने किया था ट्रेड“रोमारियो ने आखिरी ओवर में ठीक ऐसे ही बैटिंग की.”
दरअसल रोमारियो शेफर्ड को मुंबई इंडियंस ने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया था. IPL 2022 में शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि वहां वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. IPL 2023 में उन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 50 लाख रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा था.
मुंबई का पहाड़ जैसा स्कोरबात मैच की करें तो मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 7 ओवर में 80 रन जोड़े. रोहित 49 और ईशान किशन 42 रन बनाकर आउट. लेकिन लंबे समय बाद मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव का खाता भी नहीं खोल पाए. हार्दिक पंड्या ने 33 गेंद पर 39 रन की धीमी पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा भी 6 रन ही बनाकर आउट हो गए. लेकिन आखिरी के ओवर्स में टिम डेविड ने शेफर्ड के साथ मिलकर कमाल कर दिया. मुंबई इंडियंस के बैटर्स ने आखिरी चार ओवर में 84 रन कूट दिए. उनके बल्ले से 17वें ओवर में 17 रन, 18वें ओवर में 16 रन, 19वें ओवर में 19 रन बने जबकि 20वें ओवर में 32 रन निकले . जिसकी बदौलत मुंबई का स्कोर 234 रन तक पहुंच गया. एनरिक नॉर्क्या ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 65 रन खर्च किए.













.webp)







