रोहित शर्मा ने मुंबई की जर्सी में अपना आखिरी मैच खेल लिया है. तमाम लोगों के इन दावों के बीच, मुंबई इंडियंस ने IPL2024 का अंत भी हार के साथ किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ मिली हार से शुरू हुआ ये सीजन, लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ़ मिली हार से खत्म हुआ.
रोहित का 'आखिरी' गेम, हार्दिक बोले- हमने क्वॉलिटी नहीं...
Rohit Sharma Mumbai Indians के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे. IPL 2024 में मुंबई के आखिरी मैच हारने से पहले ही ये चर्चाएं शुरू हो गई थीं. इस बीच एक और मैच हारकर हार्दिक ने अपनी टीम पर ही सवाल उठा दिए.
.webp?width=360)
लखनऊ ने वानखेडे स्टेडियम में मुंबई को 18 रन से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने बीस ओवर्स में 214 रन बनाए. जवाब में मुंबई वाले अपने 20 ओवर्स में 196 रन ही बना पाए. लखनऊ के लिए पूरन ने 29 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. जबकि मुंबई के लिए नमन धीर ने 28 गेंदों पर 62 रन बनाए.
एक और हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम से खफा दिखे. उन्होंने कहा,
‘बहुत मुश्किल है. इस सीजन हमने अच्छी क्वॉलिटी का क्रिकेट नहीं खेला और पूरे सीजन इसकी कीमत चुकाई. यह एक प्रफ़ेशनल दुनिया है, कुछ बार यहां अच्छे और कुछ बार बुरे दिन आएंगे. एक ग्रुप के रूप में हमने क्वॉलिटी और स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेली और ये रिज़ल्ट्स में दिखा.’
हार्दिक ने ये भी कहा कि गलतियां निकालने की जगह टीम अगले सीजन पर फ़ोकस करेगी. वह बोले,
‘आज रात क्या गलत हुआ ये बताने का अभी वक्त नहीं है. हम इस गेम को भी बीते सीजन के किसी खराब गेम की तरह पीछे छोड़ अगले सीजन की ओर देखेंगे.’
यह भी पढ़ें: दो छक्के पड़ते ही डरे स्टोइनिस को गुस्सा दिखाने वाले अर्जुन तेंडुलकर?
MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 38 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. उन्होंने T20 World Cup से पहले दिखा दिया कि वह अच्छे टच में हैं. बीते कई दिनों से इनकी फ़ॉर्म पर सवाल था. लेकिन रोहित ने लखनऊ के खिलाफ जमकर बैटिंग की. हालांकि, उनके आउट होने के साथ ही सोशल मीडिया साइट X पर लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि अब वह मुंबई से अलग हो जाएंगे. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिखा,
‘महसूस हो रहा है कि हम आखिरी बार रोहित को मुंबई इंडियंस की जर्सी में देख रहे हैं.’
एक और फ़ैन ने लिखा,
‘मुंबई इंडियंस के लिए अपने आखिरी मैच में रोहित शर्मा एक लेजेंड की तरह खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या रोहित के बिना कुछ भी नहीं हैं. हिटमैन तुम हमेशा मेरे कप्तान रहोगे.’
रोहित ने IPL 2024 की 14 पारियों में 32 की ऐवरेज़ और 150 की स्ट्राइक रेट से से 417 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी जड़ी. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई ने इस सीजन आखिरी नंबर पर फ़िनिश किया. ये लोग 14 में से चार मैच ही जीत पाए.
वीडियो: धोनी को याद करते हुए हरभजन सिंह ने रोहित को ये सलाह दे दी