IPL Auction 2023 के लिए बोली लगाई जा रही है. राजस्थान ने वेस्ट इंडीज के स्टार ऑल-राउंडर जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया है. होल्डर के लिए राजस्थान के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई. लेकिन आखिर में इस बिडिंग वॉर को जीत पिछले साल के फाइनलिस्ट राजस्थान ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने इतने सस्ते में सबसे सही खिलाड़ी खरीद लिया!
इस प्लेयर से राजस्थान को बहुत फायदा होगा!


इससे पहले होल्डर IPL में CSK, SRH, KKR और LSG का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2013 में अपने IPL करियर की शुरुआत होल्डर ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की. इस सीज़न में उन्होंने 2 विकेट लिए. जबकि उन्हें बैटिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले. इसके बाद वो 2015 में हैदराबाद और 2016 में कोलकाता के साथ खेले. इसके अगले तीन सीज़न में होल्डर किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रहे. लेकिन साल 2020 में उन्हें फिर से हैदराबाद ने खरीदा. जबकि पिछले साल हुए ऑक्शन में करन को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने अपने साथ जोड़ा.
नई टीम में रोल:
जेसन होल्डर फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर हैं. जो कि लोअर ऑर्डर में उपयोगी बैटिंग कर सकते हैं. होल्डर के अंदर लंबे छ्क्के लगाने की काबिलियत है. ऐसे में वो ज़रूरत के समय ऊपर आकर भी लंबे हिट लगा सकते हैं. लेकिन होल्डर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो बेहतरीन फास्ट बॉलर हैं. इसके साथ-साथ उनकी नेतृत्व क्षमता भी कमाल की रही है.
IPL में प्रदर्शन:
होल्डर के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 38 मैच में कुल 247 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 13.00 और स्ट्राइक रेट 123.50 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने 49 विकेट भी लिए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन:
होल्डर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 58 टेस्ट, 131 वनडे और 49 T20I मुकाबले खेले हैं. होल्डर ने टेस्ट में 2612 रन, वनडे में 2042 रन और T20I में 385 रन बनाए हैं. इसके साथ ही टेस्ट में उनके नाम 47, वनडे में 16 और T20I में 51 विकेट हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ में जेसन होल्डर को खरीदकर एक बेस्ट बाय किया है. क्योंकि राजस्थान को एक मैच फिनिशर की ज़रूरत थी. जो कि ज़रूरत पड़ने पर टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ी भी कर सके. ऐसे में राजस्थान का ये दांव सही लगा है.
वीडियो: IPL 2023 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद को इतने सारे सवालों के जवाब ढूंढने हैं!













.webp)







