The Lallantop

इंग्लैंड से सीरीज अभी शुरू नहीं हुई, पिच पर बात होने लगी, क्यूरेटर ने बताया गंभीर का 'प्लान'

अमूमन England की ज्यादातर पिचें तेज़ गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं. यही वजह है कि Gautam Gambhir ने एक अच्छी पिच ​​की मांग की है. अभी जिस पिच पर इंडियन टीम प्रैक्टिस कर रही है वह बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल. (फाइल फोटो- पीटीआई)

भारत और इंग्लैंड (India Vs England Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज़ 20 जून से शुरू होने वाली है. India A और England Lions दो प्रैक्टिस मैच खेल चुके हैं. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली सीनियर टीम केंट में खेलेगी. यह मैच भारत के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले आखिरी प्रैक्टिस मैच होगा. मैच की तैयारियों को लेकर मंगलवार 10 जून को टीम के चीफ कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के बीच एक इंटरनल मीटिंग हुई. दोनों ने पिच की स्थिति को लेकर बात की.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, इंटरनल मीटिंग के बाद गंभीर ने बेकेनहम काउंटी ग्राउंड के चीफ क्यूरेटर जोश मार्डेन से बात की. बेकेनहम काउंटी ग्राउंड के चीफ क्यूरेटर जोश मार्डेन ने कहा,

गौतम गंभीर और इंडियन कोचिंग स्टाफ ने इंटरनल मीटिंग के बाद हमसे बात की. उनका संदेश स्पष्ट था कि उन्हें एक “रियलिस्टिक” पिच चाहिए. बहुत सपाट या बहुत हरी नहीं, बल्कि ऐसी पिच जो असल में मैच की तैयारी में मदद करे. वे सिर्फ बैटिंग प्रैक्टिस नहीं चाहते बल्कि असली मैच जैसी स्थिति चाहते हैं. इसके बाद हमने घास की मात्रा, नेट की चौड़ाई और लंबाई में कुछ बदलाव किए हैं. 

Advertisement

बता दें कि अमूमन इंग्लैंड की ज्यादातर पिचें तेज़ गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं. यही वजह है कि गंभीर ने एक “अच्छी पिच” ​​की मांग की है. अभी जिस पिच पर इंडियन टीम प्रैक्टिस कर रही है वह बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है. लेकिन मार्डन का कहना है कि इस पिच में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी काफी कुछ है. चीफ क्यूरेटर मार्डेन ने कहा,

हां और नहीं. यहां की मिट्टी स्वाभाविक रूप से बैटर-फ्रेंडली है, इसलिए पिच दिखने में सूखी या सपाट लग सकती है. लेकिन हम सिर्फ ऊपर की घास नहीं, उसकी मोटाई भी मैनेज करते हैं. अभी जो पिचें भारत और ऑस्ट्रेलिया यूज़ कर रहे हैं, उनमें हमारी पिचों की तुलना में थोड़ी ज्यादा घास है. पिच भले ही ब्राउन दिखे. लेकिन अगर सही लेंथ पर गेंद डाली जाए तो उसमें तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी कुछ है.

यह प्रैक्टिस मैच टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की बैटिंग ऑर्डर का भी संकेत देगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बाद ओपनिंग और टॉप ऑर्डर को लेकर काफी अटकलें हैं. माना जा रहा है कि नए बल्लेबाज़ साई सुदर्शन और वापसी कर रहे करुण नायर को मौका मिल सकता है.

Advertisement

वीडियो: मंडे टेस्ट में पास हुई 'हाउसफुल 5', फ्रैंचाइज का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ डाला?

Advertisement