The Lallantop

इंडिया-पाकिस्तान सीरीज़ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी ख़बर!

ये इंतजार तो बहुत लंबा चलेगा.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और बाबर आजम (AP)

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan). इन दोनों टीम्स के बीच होने वाले मैच का फ़ैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. दोनों देशों के राजनयिक संबंध पिछले कुछ सालों से काफी तनावपूर्ण रहे हैं. जिसकी वजह से दोनों टीम्स ने 15 साल से कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं खेली है. अब BCCI ने कम से कम अगले पांच साल तक ऐसी कोई सीरीज़ होने की संभावना भी खत्म कर दी.

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज़ होस्ट करने की इच्छा जाहिर की थी. जिसे BCCI और PCB ने तुरंत ही नकार दिया. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक अब BCCI ने FTP जारी कर साफ कर दिया है कि दोनों टीम्स 2023-2027 तक बाइलेट्रल सीरीज में आमने-सामने नहीं होंगी. फ्यूचर टूर प्रोग्राम को लेकर BCCI ने सभी राज्य संघों को जानकारी दे दी है.

लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ में दोनों टीम्स साल 2012-13 में आखिरी बार भिड़े थे. इस दौरान पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर आई थी. दोनों देश केवल ICC इवेंट्स में ही एक दूसरे का आमना सामना करते हैं. और जब भी इन दोनों टीम्स के बीच मुकाबला होता है, प्लेयर्स के बीच काफी दोस्ताना माहौल दिखता है. यही वजह है दोनों देशों के फ़ैन्स बेसब्री से द्विपक्षीय सीरीज़ शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# कुल 141 मैच खेलेगी Team India

बात FTP साइकल 2023-2027 की करें तो भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 141 द्विपक्षीय मैच खेलेगी. पिछली बार जारी हुए FTP में 163 मैच खेले गए थे. इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से टीम के मैचेज में कटौती की गई है. IPL के अगले सीजन में 75-80 मैच आयोजित किए जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम मल्टी नेशन टूर्नामेंट के अलावा 2023-2027 की साइकल में 38 टेस्ट (20 होम और 18 अवे), 42 वनडे (21 होम और अवे) और 61 T20  इंटरनेशनल मैच (31 होम और 30 अवे) खेलेगी.

FTP के मुताबिक अगले पांच साल सबसे ज्यादा सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेली जाएगी, इन दोनों देश के साथ हर दो साल पर पांच मैच की होम और अवे टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके साथ ही दोनों देशों के साथ लिमिटेड ओवर फार्मेट की सीरीज़ भी खेली जाएगी. BCCI के मुताबिक दोनों देशों के साथ हर साल एक सीरीज़ (रेड बॉल या व्हाइट बॉल) खेली जाएगी. वहीं FTP के अगले चक्र में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के साथ पांच-पांच मैच की घरेलू T20I सीरीज़ भी खेली जाएगी.

उमरान मलिक के ऑस्ट्रेलिया ना जाने की ये वजह जान सर पीट लेंगे आप!

Advertisement

Advertisement
Advertisement