The Lallantop

मिचेल ने सिर्फ भारत को नहीं हराया, कोहली का ताज भी छीन लिया!

न्यूजीलैंड के नंबर 4 बैटर Darly Mitchell टॉप फॉर्म में हैं. उन्होंने राजकोट में हुए दूसरे ODI में सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया की सीरीज में न्यूजीलैंड पर अजेय बढ़त बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके साथ ही उन्होंने Virat Kohli को रैंकिंग में भी पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
डेरिल मिचेल ने भारत के ख‍िलाफ दूसरे ODI में नाबाद 131 रन बनाए. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ दूसरे ODI में न्यूजीलैंड ने 7‍ विकेट से रौंद दिया. इस दौरान न्यूजीलैंड के नंबर 4 बैटर डेरिल मिचेल ने सेंचुरी लगाई. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल की सेंचुरी के दम पर 284 रन बनाए थे. लेकिन, डेरिल मिचेल ने विल यंग के साथ 162 रनों की पार्टनरश‍िप कर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. हालांकि, नाबाद 131 रन की पारी से मिचेल न सिर्फ भारत को हराया. बल्कि, विराट कोहली से नंबर एक रैंकिंग भी छीन ली. राजकोट में 5 ODI में पहली बार चेज करने वाली टीम ने मैच जीत लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2017 के बाद पहली बार भारत को घर पर ODI में हराया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
विराट की नंबर वन रैंकिंंग छिनी

लगातार 4 मैचों में 50+ का स्कोर करने वाले टीम इंडिया के नंबर तीन बैटर विराट कोहली का बल्ला राजकोट में नहीं चला. वह महज 23 रन बना सके. वहीं, ODI रैंकिंग में नंबर दो पर चल रहे डेरिल मिचेल को कोहली को रैंकिंग में पछाडने के लिए महज 25 रन चाहिए थे. लेकिन, टीम इंडिया की खराब फील्डिंग और मिचेल की भारत के ख‍िलाफ कंसिस्टेंसी ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया. 2021 के बाद कोहली पहली बार नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचे थे. लेकिन, उनकी ये रैंकिंग एक मैच भी बरकरार नहीं रह सकी. इस मुकाबले से पहले कोहली 785 रेटिंग के साथ टॉप पर थे. वहीं, मिचेल 784 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर थे. लेकिन, यहां सेंचुरी जड़ने के साथ ही मिचेल ने उन्हें पछाड़ दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप से पहले सुंदर और तिलक की इंजरी कितनी चिंताजनक?

भारत के ख‍िलाफ रिकॉर्ड शानदार

मिचेल को भारत के ख‍िलाफ बैटिंग करना पसंद है. उन्होंने 2023 से लेकर अब तक लगातार 4 बार भारत के ख‍िलाफ 50+ का स्कोर किया है. इससे पहले, वडोदरा में भी मिचेल ने शानदार बैटिंग करते हुए 84 रन बनाए थे. वहीं, भारत के ख‍िलाफ ये उनकी तीसरी सेंचुरी है. तीनों सेंचुरी उन्होंने भारत में ही लगाए हैं. सबसे पहले उन्होंने 2023 ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के ख‍िलाफ सेंचुरी लगाई थी. उससे पहले, उन्होंने धर्मशाला में हुए ग्रुप स्टेज मैच में भी सेंचुरी जड़ी थी. अब राजकोट में एक बार फिर उन्होंने सेंचुरी लगाई है. इसी के साथ उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को बराबरी पर पहुंचा दिया है.

राहुल की सेंचुरी हुई बेकार

इससे पहले, टीम इंडिया की शुरुआत मैच में अच्छी नहीं रही. महज 118 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद केएल राहुल ने पहले जडेजा के साथ 73 रनों की पार्टनरश‍िप कर मैच में भारत को संकट से उबारा. उसके बाद नीतीश रेड्डी के साथ एक्सि‍लिरेट कर 280 के पार टीम के स्कोर को पहुंचाया. मैच में टीम इंडिया लगातार विकेट गिरने के कारण शुरुआत में ही प‍िछड़ गई थी. लेकिन, राहुल के 112 रन के कारण मैच में टीम इंडिया एक फाइटिंग टोटल तक पहुंच सकी. हालांंकि, उनकी इस सेंचुरी पर मिचेल के 131 रन और यंग के 87 रन भारी पड़ गए.

Advertisement

वीडियो: रोहित- विराट वडोदरा में तोड़ेंगे तेंदुलकर और कैलिस का रिकॉर्ड!

Advertisement