The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रमीज़ की राह चले नजम सेठी, वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान से नहीं खेलेगा भारत?

post-main-image
टीम इंडिया (फोटो - PTI)

एशिया कप (Asia Cup 2023). इस टूर्नामेंट को लेकर विवाद बीते साल से चल रहा है. और ये थमने का नाम नहीं ले रहा. इस साल के एशिया कप के होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान के पास हैं. लेकिन जय शाह टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर चुके है. और इसी कारण ये बहस चलती ही जा रही है.

और हाल में इसके लिए ACC ने एक मीटिंग की. जिसमें टूर्नामेंट के आयोजन की जगह तय होनी थी, जो कि हुई नहीं. लेकिन ये जरुर पक्का हो गया कि ये इवेंट पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा. और इवेंट का आयोजन का कहां होगा, इसके लिए मार्च में ACC एक बार फिर मीटिंग करेगा.

4 फरवरी को हुई मीटिंग के बारे में बताते हुए ACC ने ट्वीट किया,

‘2023 एशिया कप पर रचनात्मक बातचीत हुई. बोर्ड ने टूर्नामेंट की सफलता सुनिश्चित करने की दृष्टि से संचालन, समय सीमा और किसी भी अन्य बारीकियों पर चर्चा जारी रखने पर सहमति व्यक्त की. मार्च 2023 में होने वाली ACC कार्यकारी बोर्ड की अगली बैठक में इस मामले पर अपडेट लिया जाएगा.’

# PCB की धमकी

अब इस मीटिंग के बाद ख़बर आ रही है, कि PCB के चीफ नजम सेठी ने इंडिया में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने की धमकी दे दी है. क्रिकेट पाकिस्तान, GEO टीवी और अन्य इंटरनेशनल मीडिया आउटलेट के अनुसार, पाकिस्तानी चीफ नजम सेठी ने जय शाह को मीटिंग के दौरान धमकी दी.

और कहा, कि अगर इंडिया सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले इवेंट में हिस्सा नहीं लेगा. तो पाकिस्तान भी इंडिया में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा. इसके साथ क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो,

‘PCB ने इस पर विशेष आपत्ति जताई और ESPNCricinfo समझता है कि शनिवार को उनके चीफ नज़म सेठी ने शाह से कहा कि अगर इंडिया, पाकिस्तान में नहीं खेलता है, तो पाकिस्तान 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत में नहीं खेलने पर विचार करेगा.’

रिपोर्टस में ये भी कहा गया कि मीटिंग में नजम सेठी के इस बयान से जय शाह शॉक्ड रह गए थे.

वीडियो: परवेज़ मुशर्रफ ने सौरव गांगुली से क्यों कहा, होटल से बाहर गए तो..!