The Lallantop

चीन के मछुआरों ने पृथ्वी पर ही दिखा दिया ब्रह्मांड जैसा नजारा, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो तारामंडल है!

Viral Photo: एक्स पर शेयर की गई तस्वीर को देखकर शायद ही कोई पहली बार में सोचे कि यह ब्रह्मांड की तस्वीर नहीं है. फोटो में रात के अंधेरे में समुद्र में सैकड़ों चमचमाते पॉइंट्स दिख रहे हैं, मानो काले अंतरिक्ष के दरिया में चमकदार सितारे तैर रहे हों. अब इस फोटो की सच्चाई क्या है?

post-main-image
अंतरिक्ष से नजर आए चीन के मछली पकड़ने वाले बेड़े. (X @PettitFrontier)

स्पेस से खींची गई एक तस्वीर ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से ली गई इस फोटो को देखकर पहले तो लगता है कि ये तो कोई नया तारामंडल है. लेकिन हकीकत तो कुछ और ही निकली. ये चमकते हुए बिंदु कोई सितारे नहीं, बल्कि समुद्र में डेरा जमाए चीन के मछली पकड़ने वाले जहाज हैं.

ये कमाल की तस्वीर खींची है नासा के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने. उनके बेटे ए पेटिट इस तस्वीर को दुनिया के सामने लाए. तस्वीर भी ऐसी कि शायद पहली बार में कोई सोच ना सके कि ये ब्रह्मांड की तस्वीर नहीं है. फोटो में रात के अंधेरे में समुद्र में सैकड़ों चमचमाते पॉइंट्स दिख रहे हैं, मानो अनंत काले अंतरिक्ष में सितारे चमक रहे हों.

लेकिन ये तो यूनिवर्स टाइप मामला है ही नहीं. ये तो चीन का मछली पकड़ने वाला बेड़ा है, जो समुद्र की तलहटी को चप्पा-चप्पा छान रहा है. इस नजारे को देख SpaceX Fram2 मिशन से स्पेस की सैर करने वाले चुन वांग भी चुप ना रह सके. उन्होंने अपने मिशन का एक वीडियो शेयर किया और चार्ल्स डिकंस की 'ए टेल ऑफ टू सिटीज' की फेमस लाइन ठोक दी, "यह मछली पकड़ने का सबसे अच्छा समय है, यह मछली के लिए सबसे खराब समय है."

कतई ताज्जुब मत करना, चीन का ये मछली वाला फ्लीट दुनिया में नंबर वन है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के करीब 2700 जहाज अपने घर से कोसों दूर समुद्रों में मछलियों का शिकार करते हैं. सैटेलाइट और रेडियो ट्रैकिंग से खुलासा हुआ कि ये जहाज झुंड बनाकर काम करते हैं.

कई बार ये अपना ट्रैकिंग सिस्टम ऑफ कर देते हैं. अब अलग-अलग देशों की समुद्री सुरक्षा एजेंसियां ‘अंधेरे में तीर मारती रहें,’ ये पकड़ में नहीं आते. ऐसा करके ये गैरकानूनी ढंग से मछलियां पकड़ते हैं और इंटरनेशनल नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.

लेकिन ये नजारा सिर्फ चौंकाने वाला नहीं, बल्कि डराने वाला भी है. साउथ चाइना सी से लेकर गैलापागोस तक इन जहाजों पर मछलियों का स्टॉक चट करने, समुद्र के इकोसिस्टम को बर्बाद करने और लोकल मछुआरों की कमर तोड़ने का इल्जाम है.

ऊपर से कुछ सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये जहाज सिर्फ मछली ही नहीं पकड़ते, बल्कि खुफिया काम और चीन के इलाकाई दावों को पक्का करने की चाल भी चलते हैं. स्पेस से दिखने वाला ये खूबसूरत नजारा असल में चीख-चीखकर बता रहा है कि समुद्र में मछली पकड़ने का खेल कितना बड़ा और खतरनाक हो गया है.

वीडियो: Pakistan ने किए Drone Attack, जम्मू की मस्जिद से लोगों ने क्या बताया?