The Lallantop
Logo

अब महिला कैटेगिरी में ओलिंपिक नहीं खेल पाएंगे ट्रांसजेंडर तैराक!

ये नई पॉलिसी 20 जून, 2022 से लागू हो गई है. ट्रांसजेंडर तैराकों के लिए दो ज़रूरी शर्तें रखी गई हैं.

Advertisement

FINA दुनिया भर में जितने भी वॉटर स्पोर्ट्स होते हैं, उनकी गवर्निंग बॉडी है. 19 जून को FINA ने ट्रांसजेंडर एथलीट्स को महिला एलीट कॉम्पटीशन में भाग लेने से बैन कर किया है. शर्त रखी है कि अगर कोई ट्रांस एथलीट पुरुष प्यूबर्टी के किसी भी स्टेज से गुज़रा है, तो वो तैरीकी के किसी भी एलीट महिला कॉम्पटीशन में भाग लेने के लिए एलिजबल नहीं है. देखें वीडियो 

Advertisement

Advertisement
Advertisement