मशहूर थिएटर पर्सनैलिटी, एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट सलीम ग़ौस नहीं रहे. इस खबर की पुष्टि सलीम की पत्नी अनिता सलीम ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में की. अनिता ने बताया कि सलीम ने बुधवार की रात छाती में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें फौरन कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. मगर गुरुवार की सुबह ही उनका देहांत हो गया. सलीम के मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. वो 70 साल के थे. देखें वीडियो.
'सोल्जर' विलेन सलीम ग़ौस, जिनकी एक्टिंग देख दिग्गज सिनेमैटोग्राफर कैमरा छोड़ ताली बजाने लगे थे
सलीम ने बुधवार की रात छाती में दर्द की शिकायत की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement