The Lallantop
Logo

टिप टॉप: अगला अंडरवियर लेने से पहले ये वीडियो ज़रूर देख लें

आजकल अंडर गारमेंट्स इतने महंगे आने लगे हैं कि आपको लगता है ऐसे रख कर पैसे बर्बाद करने से अच्छा है पहन ही लेते हैं. क्या फर्क पड़ता है. थोड़ा टाइट ही तो है.. फर्क पड़ता है जनाब.. क्या? वो हम आपको बताएंगे आज के वीडियो में.

Advertisement

हिपस्टर, ब्रीफ, थोंग, बॉक्सर, बिकिनी.. अगर आपने ये नाम सुने हैं तो आप समझ गए होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं. और अगर नहीं सुने हैं तो मैं बता देती हूँ कि ये चड्डियों के अलग-अलग स्टाइल्स हैं. सोफेस्टिकेटेड भाषा में बोलूं तो अंडरवियर के टाईप. ये नाम मेल और फीमेल दोनों के अंडरवियर्स के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि मार्किट में अंडरगारमेंट्स के कई ऑप्शंस और कलर अब मौजूद हैं. एक बढ़िया और आरामदेह  अंडरवियर कैसे खरीदे, इसके लिए देखिए वीडियो.  
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement