सेहत आपका डेली हेल्थ शो है और ये सेहत का 623 वां एपिसोड है. आज सेहत में बात करेंगे क्या ज़्यादा मीठा खाने से आपके दाने निकलने लगते हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं है. ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है. हमें सेहत पर मेल आया उदिता का. दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्हें मीठा खाना बहुत पसंद है. पेस्ट्रीज, केक्स, चॉकललेट्स... उन्हें खाना बहुत अच्छा लगता है. लंच हो या डिनर, खाने के बाद उन्हें मीठा खाना ही होता है. कुछ समय से वो नोटिस कर रही हैं कि मीठा खाने के कुछ समय बाद उनके दाने निकलने लगते हैं. उदिता को समझकर में नहीं आ रहा कि क्या ऐसा मीठा खाने की वजह से हो रहा है. इसलिए वो चाहती हैं हम अपने शो पर इस बारे में बात करें. डॉक्टर्स से पूछकर बताएं कि क्या मीठा खाने से दाने निकलते हैं. अगर हां तो क्यों और इसका तोड़ क्या है. जानने के लिए देखें वीडियो.
सेहत: मीठा खाने के बाद दाने निकलने लगते हैं? जानिए ऐसा क्यों होता है?
उदिता को समझकर में नहीं आ रहा कि क्या ऐसा मीठा खाने की वजह से हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement