आज का एपिसोड ख़ास उन लोगों के लिए हैं जो शराब पीते हैं. कम, ज़्यादा, रोज़ या कभी-कभी. जो भी. अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो आज का एपिसोड ध्यान से देखिए. आखिर हमेशा ये क्यों जहा जाता है कि शराब से लिवर ख़राब हो जाता है. शराब ऐसा क्या करती है, जिससे लिवर को ही सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचता है. डॉक्टर से ये जानेंगे. साथ ही बात होगी कि किस तरह के लक्षणों पर आपको ख़ास नज़र रखनी चाहिए. क्योंकि अगर लिवर ख़राब होने के शुरुआती लक्षण आपने पकड़ लिए, तो बहुत बड़ी मुसीबत से बच जाएंगे. साथ ही ये भी जानेंगे कि अगर शराब से लिवर को नुकसान हो चुका है, तो क्या किया जाए. देखें वीडियो.