कई लोगों को सुबह नाश्ते में दूध पीने की आदत होती है. कई लोग रात में सोने से पहले दूध पीते हैं. कहा जाता है सोने से पहले दूध पियो तो अच्छी नींद आती है. अब ये डिबेट सालों से चल रही है कि दूध पीने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है? दिन में या रात में. आज के एपिसोड में एक्सपर्ट्स से इस बात का जवाब जानते हैं और साथ ही ये भी पता करते हैं कि दूध पीने से नींद क्यों आती है?
सेहत: दूध सेहत के लिए हेल्दी है, पर इसे कब पीना चाहिए ये मालूम है?
ब ये डिबेट सालों से चल रही है कि दूध पीने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement