सोशल मीडिया पर आजकल हेयर रिमूवल स्प्रे(Hair Removal Spray) के काफी ऐड्स दिखाई दे रहे हैं. इन ऐड्स में ये दावा किया जाता है कि हेयर रिमूवल स्प्रे इस्तेमाल करने से शरीर के बालों आसानी से हटाया जा सकता है. लेकिन कई लोगों का ये सवाल है कि क्या हेयर रिमूवल स्प्रे इस्तेमाल करने से स्किन डार्क हो सकती? तो चलिए आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानते हैं कि क्या सच में हेयर रिमूवल स्प्रे स्किन को डार्क करते हैं और खुजली कर देते हैं? हेयर रिमूवल स्प्रे लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? और स्प्रे के अलावा कौन से ऐसे सेफ तरीके हैं जिनसे शरीर के बालों को हटाया जा सकता है? जानेंगे आज इस एपिसोड में.
सेहत: क्या बाल हटाने वाले स्प्रे से त्वचा पर कालापन और खुजली होती है?
हेयर रिमूवल स्प्रे लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? और स्प्रे के अलावा कौन से ऐसे सेफ तरीके हैं जिनसे शरीर के बालों को हटाया जा सकता है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement