The Lallantop
Logo

म्याऊं: फिल्मों और गानों में लड़कियां क्यों नहीं पचा पातीं शराब?

लड़कियों से जुड़े तमाम स्टीरियोटाइप्स यानी पूर्वाग्रहों को, बार-बार दोहराकर सच बना दिया जाता है.

Advertisement
फिल्मों में शराब पीकर लड़कियों को कभी नॉर्मल रियेक्ट करते नहीं दिखाते. फिल्म में प्लॉट में शराब का काम ही लड़की के बहकने वाले एक सीन को बनाना है. क्योंकि इससे हीरो को भी हीरो बनने का मौका मिलता है. चूंकि लड़कियां शराब हैंडल नहीं कर सकतींवो हमेशा एक गार्जियन के साथ पिएंये जरूरी होता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement