The Lallantop
Logo

सेहत: दिल में पेसमेकर लगाने की जरूरत क्यों पड़ती है?

दिल में पेसमेकर (Pacemaker) लगाने की जरूरत क्यों पड़ती है और अगर पेसमेकर लगा है तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

सही समय पर दिल का धड़कना बेहद जरूरी है. और सही तरीके से भी. दिल धड़कता रहता है तो आप जिंदा रहते हैं. लेकिन कई बीमारियों के चलते ये पूरा सिस्टम प्रभावित होता है. फिर दिल ठीक तरह से धड़क नहीं पाता. ऐसी हालत में एक उपाय होता है पेसमेकर लगाना. डॉक्टर्स से जानते हैं कि दिल में पेसमेकर (Pacemaker) लगाने की जरुरत क्यों पड़ती है और अगर पेसमेकर लगा है तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. देखें वीडियो.