लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे अचानक से वेट बढ़ने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात, क्रोनिक किडनी डिजीज यानी किडनी की बीमारी होने के कौन से कारण हैं और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप, मेथी के दाने में सोल्युबल फाइबर, ऊर्जा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स जैसे पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, जिस वजह से इसे खाली पेट खाने से ब्लड शुगर, सूजन, और वज़न कंट्रोल करने में ये फ़ायदेमंद होती हैं. देखिए वीडियो.
Advertisement