टैक्स. ये शब्द सुनते ही दिल दुखने लगता है न. मेहनत से कमाओ, इनकम टैक्स भरो और उसके बाद हर चीज़ पर टैक्स भी दो. आजकल पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की भारी चर्चा है. खबर तो आपको मिल ही गई होगी, पूरी दुनिया में हम भारतीय पेट्रोल पर सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं. लगभग 80 परसेंट. पर आज पेट्रोल पर नहीं, टैक्स पर बात होगी. अगर मैं आपसे कहूं कि आपके शरीर के एक अंग पर टैक्स लगेगा, टैक्स देने की औकात हो तो उसे ढको, न हो तो खुला रखो. तो? देखें वीडियो.