Mamavation और Environmental Health News की स्टडी में सामने आया है कि कई ब्रांड्स के बैंडेजेस में ऑर्गेनिक फ्लोरीन नाम का PFA मौजूद था. PFA यानी पर-एंड पॉली-फ्लोरो अल्काइल सब्स्टेंस. इनका इस्तेमाल कई प्रोडक्ट्स में सालों से किया जा रहा है. जैसे खाना बनाने के बर्तनों में ख़ासकर नॉन स्टिक बर्तनों में, फूड पैकेजिंग में, मेकअप के सामान में, कॉन्टैक्ट लैंस में और यहां तक कि पीने के पानी में भी. हालांकि इस केमिकल को हमारे शरीर के लिए बहुत घातक माना जाता है. इससे दूसरी तमाम बीमारियों समेत कैंसर तक का जोखिम है. फ्लोरीन जैसे PFA जल्दी नष्ट नहीं होते. ये सालों तक पर्यावरण और हमारे शरीर में मौजूद रह सकते हैं. लिहाज़ा इनसे खतरा और भी ज़्यादा है. ऐसे में इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, ऑर्गेनिक फ्लोरीन केमिकल के बारे में. यह किन दूसरी चीज़ों में पाया जाता है? और, इससे बचाव कैसे किया जाए? वीडियो देखें.
सेहत : बैंडेज से कैंसर का रिस्क है? स्टडी में मिला ये घातक केमिकल!
जब भी हमें खरोंच या चोट लगती है, तब सबसे पहले हम उसपर बैंडेज चिपकाते हैं. ये घाव को धूल-मिट्टी से बचाकर रखती है. चोट भी जल्दी ठीक होती है. मार्किट में अलग-अलग कंपनियां इसे अलग-अलग ब्रांड नेम से बेचती हैं. लेकिन, हाल ही में हुई एक स्टडी से पता चला है कि कई बैंडेजेस में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल पाए गए हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement