Ritika Phogat 17 साल की थीं और महावीर फोगाट से पहलवानी की ट्रेनिंग ले रही थीं.
पहलवान रितिका फोगाट ने सुसाइड कर लिया. 18 मार्च की सुबह इसी दुखद खबर के साथ हुई. रितिका 17 साल की थीं. 14 मार्च को भरतपुर में एक रेसलिंग टूर्नामेंट का फाइनल था. इसमें एक पॉइंट से रितिका हार गईं. कथित तौर पर इस हार से दुखी होकर रितिका ने ये कदम उठाया. रितिका पहलवान गीता-बबीता के मामा की बेटी थीं. उन्होंने द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर सिंह फोगाट के अंडर ट्रेनिंग ली थी. उनकी एकेडमी में. बताया जा रहा है कि 14 मार्च वाले मैच में रितिका का हौसला बढ़ाने के लिए फोगाट भी मौजूद थे. चरखी दादरी जिले के पुलिस अधीक्षक राम सिंह बिश्नोई ने जानकारी दी कि सुसाइड मामले की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने बताया,
"रेसलर रितिका फोगाट ने 17 मार्च को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. सुसाइड की वजह राजस्थान में हुए रेसलिंग टूर्नामेंट में उनकी हार हो सकती है. मामले की जांच चल रही है."
रितिका की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए गीता फोगाट ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,
"भगवान मेरी छोटी बहन, मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे. मेरे परिवार के लिए ये बहुत ही दुख की घड़ी है. रितिका होनहार पहलवान थी. पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया. हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है. हमें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए."
वहीं उनकी दूसरी बेटी बबीता ने सिल्वर मेडल जीता था. गीता ओलंपिक (2012 लंदन ओलंपिक) के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. वहीं, बबीता 2012 के वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज़ और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. साल 2016 में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता-बबीता की ट्रेनिंग और सफलता की कहानी दिखाई गई थी.