The Lallantop

आज की खबरें इन महिलाओं के बारे में बात क्यों कर रही हैं?

कौन हैं रमीलाबेन बारा और इंदु गोस्वामी?

Advertisement
post-main-image
बाईं तरफ से- प्रियंका चतुर्वेदी,रिचा दुबे, एस विजयलक्ष्मी, इंदु गोस्वामी.
आज देश-दुनिया की ख़बरों में ये महिलाएं लोगों का ध्यान खींच रही हैं. क्या वजह है इनके खबरों में आने की, आप यहां पढ़ सकते हैं:
1. सुब्बारमन विजयलक्ष्मी
ख़बरों में क्यों हैं?
आज ही के दिन साल, 2000 में भारत की पहली महिला ग्रैंडमास्टर बनी थीं चेस की.
S Vijaya (तस्वीर: विकिमीडिया)

कौन हैं ये?
इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने उन्हें ये खिताब दिया है. चेस ओलंपियाड में उन्होंने किसी भी भारतीय खिलाड़ी से ज्यादा मेडल्स जीते हैं. कॉमन वेल्थ विमेंस चैम्पियन रह चुकी हैं, और इन्हें भारत सरकार ने अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है.
2. प्रियंका चतुर्वेदी
ख़बरों में क्यों हैं?
राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है.
Priyanka Chaturvedi (तस्वीर: इंडिया टुडे)

कौन हैं ये?
कभी कांग्रेस में रहीं प्रियंका चतुर्वेदी अब शिवसेना में हैं और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद बनी हैं. जब कांग्रेस में थीं, तब यूथ विंग को लीड करती थीं. इंडियन यूथ कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी रहीं. यही नहीं, कांग्रेस के प्रवक्ताओं में से भी एक थीं. लेकिन 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना जॉइन की थी.
3. ऋचा दुबे
ख़बरों में क्यों हैं?
विकास दुबे एनकाउंटर पर बयान दिया है.
Richa (तस्वीर: आज तक)

कौन हैं ये?
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की पत्नी हैं. ऋचा दुबे ने ‘आज तक’ से बातचीत में कहा कि वो 1998 से विकास दुबे के साथ नहीं रहतीं. केवल बच्चों की परवरिश भर के लिए बात करती थीं. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें इतना तो मालूम था कि उनका पति बेहद गुस्सैल है, लेकिन ये अंदाज़ा नहीं था कि वो पुलिसवालों को मार डालने जैसा जघन्य अपराध करेगा.
4. रमीलाबेन बारा
ख़बरों में क्यों हैं?
राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है.
Ramilaben (तस्वीर: ट्विटर)

कौन हैं ये?
गुजरात से राज्यसभा गई हैं. जनजातीय समुदायों का प्रतिनिधित्व करती हैं भारतीय जनता पार्टी में. 2003 से इस पार्टी में हैं. 2004 से 2007 तक गुजरात की खेडब्रह्मा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं.
5. इंदु गोस्वामी
ख़बरों में क्यों हैं?
राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है.
Indu Goswami (तस्वीर: ट्विटर)

कौन हैं ये?
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद बनी हैं. इस प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्टेट प्रेसिडेंट हैं. 1988 से पार्टी से जुड़ी हुई हैं. 80 के दशक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ काम कर चुकी हैं. 2017 में हिमाचल के विधानसभा चुनावों में खड़ी हुई थीं, लेकिन चुनाव हार गई थीं.


वीडियो: चुनाव आयोग ने जिस कंपनी से मदद ली वो बीजेपी IT सेल से जुड़ी हुई थी?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement