The Lallantop

ट्रक चलाने वाली महिला का ये अंदाज इंटरनेट पर धर्राटे काट रहा है

इस क्लिप को अभी तक साढ़े चार लाख बार से ज़्यादा देखा जा चुका है.

post-main-image
(फोटो - ट्विटर)

IAS अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक महिला मज़े से ट्रक चला रही हैं. ट्रक चलाते हुए मुस्कुरा रही हैं. कैप्शन में लिखा है,

ट्रक को इससे क्या मतलब कि चलाने वाला 'पुरुष' है या 'महिला'.

IAS अवनीश शरण यहां पर महिला प्रतिनिधित्व की बात कर रहे हैं.

17 जुलाई को पोस्ट हुई इस क्लिप को इस खबर के लिखे जाने तक साढ़े चार लाख बार से ज़्यादा देखा जा चुका है. लोगों ने भर-भर के लाइक और कॉमेंट किया है. हालांकि, इसमें एक बात जोड़नी ज़रूरी है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने सीट बेल्ट नहीं पहनी है. मज़ा ख़राब करने वाली बात है, लेकिन ज़रूरी है कि इसको इग्नोर न किया जाए.

एक यूज़र ने लिखा,

"बहुत मुश्किल काम है और एक महिला को ट्रक चलाते देखकर गर्व और सम्मान की अनुभूति होती है."

राजीव गोयल नाम के एक यूज़र ने अवनीश शरण को ही ट्वीट करते हुए लिख दिया,

"प्रेरणादाई है. अगर आप अपने पद का इस्तेमाल करें, तो आप ऐसी 100 महिलाओं को ड्राइवरी और कंडक्टरी के लिए ट्रेन कर सकते हैं."

ज़्यादातर यूज़र्स ने 'गर्व होता है', 'देख कर ख़ुशी होती है', 'इनका कॉन्फिडेंस कितना उम्दा है', जैसे कॉमेंट्स किए. इस वीडियो के वायरल होने की दो वजहें हैं. पहली तो ये की एक महिला ट्रक चला रही है. ट्रक ड्राइवरी आमतौर पर पुरुषों का पेशा माना जाता है. ट्रक ड्राइवर शब्द कान में पड़ते ही दिमाग में एक पुरुष की छवि बनती है. ऐसे में एक महिला का एक ट्रक चलाना थोड़ा यूनीक है. दूसरी चीज जिस तरीके से वो ट्रक चला रही हैं, मज़े लेते हुए, खिलखिलाते हुए. वो भी बहुत सकारात्मक ऊर्जा देने वाला है.

यह क्लिप सामने आई तो लोगों को उत्तर रेलवे की पहली महिला इंजन ड्राइवर लक्ष्मी लकड़ा की याद आई. सितंबर 2021 में लक्ष्मी का अपॉइंटमेंट हुआ था. कुछ लोगों ने इस वीडियो के नीचे लक्ष्मी का वीडियो भी पोस्ट किया.

इसके अलावा एक और महिला ड्राइवर का वीडियो पोस्ट किया गया. जो एक समय बहुत वायरल हुआ था. महिला अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठी रहती है, लेकिन जो बातें वो बोलती है, उसके एक्सपीरियंस और समझ से वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था.

सीकर की इंद्रा चौधरी गठाला ने युवाओं के एक और बड़ा संदेश दिया