The Lallantop

मां को बहाने से निर्वस्त्र करवा न्यूड तस्वीरें वायरल कर दीं

बुजुर्ग महिला को रिश्तेदारों से पता चला कि उसकी तस्वीरें वायरल हुई हैं.

Advertisement
post-main-image
दोनों तस्वीरों का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर हुआ है. (क्रेडिट- रॉयटर्स/pixabay)

राजस्थान का कोटा ज़िला. यहां रहने वाले एक आदमी ने ज़मीन विवाद के चलते अपनी मां की न्यूड तस्वीरें वायरल कर दीं. आरोपी की उम्र 50 है, उसकी मां 75 साल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

'आज तक' से जुड़े संजय वर्मा ने मामले पर और ज्यादा जानकारी दी. बताया कि महिला जिस थाने के तहत आने वाले इलाके में रहती है, वहां उसने तीन दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी. थाने के सीआई ताराचंद ने बताया,

'तीन दिन पहले महिला परेशान सी हालत में थाने आई थी. उसने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसके सगे बेटे ने अपने पिता की फर्जी वसीयत भी बनवा रखी है. महिला ने बेटे के खिलाफ इस मामले में पहले से केस दर्ज करा रखा था. उसने आगे बताया कि पति की आत्मा की शांति के लिए वो घर पर हवन कर रही थी, तभी उसका बेटा आया और हवनकुंड में कुछ तरल पदार्थ डाल दिया. आग लग गई. उसने महिला को कपड़े उतारने के लिए बोला. वह कपड़े उतारने लगी, तभी खिड़की से चुपके से उसने तस्वीरें खींच ली.'

Advertisement

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने वो तस्वीरें परिवार वालों को वॉट्सऐप पर भेज दीं, परिवारवालों ने ही महिला को इन तस्वीरों के बारे में बताया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत लिखकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका फोन ज़ब्त करके चेकिंग की. तब तक उसने वो तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. लेकिन टेक्निकल हेल्प से तस्वीरों को रिकवर कर लिया गया. आरोपी की कोर्ट में पेशी हुई, फिर उसे जेल भेज दिया गया.


वीडियो देखें: दिल्ली से बिहार जा रहे थे, मदद करने वाले ने बीच में साथ छोड़ा, तो DM से गुहार लगाई

Advertisement

Advertisement