The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेहत: क्या होते हैं गले के लिम्फ नोड्स जिनका सूजना कैंसर का लक्षण हो सकता है?

लिम्फ नोड्स शरीर के कई हिस्सों में होते हैं. जैसे गर्दन, छाती, पेट और बगलों में. (pic 4) कई बार इन लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है. और ये गांठ की तरह महसूस होते हैं. ऐसा कई वजहों से हो सकता है. गले के लिम्फ नोड्स में भी सूजन को कई बार कैंसर का शुरुआती लक्षण मान लिया जाता है.

जब भी कोई वायरस, बैक्टीरिया जैसे दुश्मन हमारे शरीर में घुसने की कोशिश करते हैं. तब उनका मकसद होता है हमें बीमार करना. ऐसे में हमारी सुरक्षा करने का सबसे पहला ज़िम्मा उठाते हैं लिम्फ नोड्स. ये एकदम एक्टिव हो जाते हैं. अब आप पूछेंगे ये लिम्फ नोड्स होते क्या हैं? लिम्फ नोड्स छोटे-छोटे राजमा के आकार के अंग होते हैं. जिनका काम होता है आपके शरीर में चीज़ें फ़िल्टर करने का. ये हमारे इम्यूनिटी सिस्टम का हिस्सा हैं. ये लिम्फ नोड्स शरीर के कई हिस्सों में होते हैं. जैसे गर्दन, छाती, पेट और बगलों में. कई बार इन लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है. और ये गांठ की तरह महसूस होते हैं. ऐसा कई वजहों से हो सकता है. गले के लिम्फ नोड्स में भी सूजन को कई बार कैंसर का शुरुआती लक्षण मान लिया जाता है. पर हर बार मामला कैंसर का नहीं होता. आज के एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि ये लिम्फ नोड्स क्या होते हैं? इनका काम क्या है? लिम्फ नोड्स में सूजन की जांच कैसे की जाती है? और, क्या लिम्फ नोड्स में ट्यूमर या कैंसर भी हो सकता है? देखें आज का एपिसोड.