हवा में उड़ते हुए मांग भरने से लेकर प्रेमिका के आंसू टपकते ही होश आ जाने तक, हमारे टीवी पर आने वाले प्रोग्राम्स ने हमें कितने सारे यादगार लम्हे दिए हैं. गिनाने बैठें तो सीन, सीरियल और किरदार तो ढेरों हैं, लेकिन आज चर्चा में गोपी बहू... आईमीन गोपिका बहू. भोली-भाली, डरी-सहमी रहने वाली, लैपटॉप धो देने वाली और दिनभर सास की डांट खाने वाली गोपिका बहू अब एकदम- साड्डा हक, ऐथे रख वाले मोड में आ गई है. दरअसल, 'साथ निभाना साथिया' का रिवाइज़्ड वर्जन 'तेरा मेरा साथ रहे' स्टार भारत पर आता है. इस शो की एक क्लिप वायरल हुई है. जिसमें गोपिका अपनी सास से पूछ रही है कि क्या उसने परिवार को अपना नहीं समझा, क्या उसने परिवार के लोगों को अपना नहीं समझा. इस पर गोपिका की सास कहती है कि उसने तो सबको बहुत प्यार दिया है. इस पर गोपिका कहती है-
कब तक फ्री का प्यार लेती रहोगी? पेमेंट भी तो दो इसकी.
क्लिप वायरल हुई और ट्विटर पर जनता को गोपिका बहू का ये रूप भारी पसंद आ रहा है. लोगों को ये अच्छा लग रहा है कि फाइनली गोपिका बहू अपने लिए स्टैंड लेती दिख रही है. अपने परिवार को जो समय, प्यार और ऊर्जा वो देती है उसकी कीमत मांग रही है. एक यूज़र ने लिखा
" गोपी बहू मांग कर रही है कि परिवार के लिए वो जितनी मेहनत करती है, उसे पहचान मिले और उसकी कॉम्पेंसेशन भी उसे दी जाए. रिवॉल्यूशन आ चुका है. "
दरअसल इंडियन टीवी सिरीयल्स में बहुओं को बेचारी और अत्याचार सहने वाली दिखाने का ट्रेंड आज भी वैसा ही है. इसे घर - घर की कहानी की तरह दिखाया जाता है. होम मेकर्स इन सीरियल्स की बहुओं से बहुत रिलेट करती हैं क्योंकि इन बहुओं की तरह उनसे भी उम्मीद की जाती है कि वो हमेशा त्याग की मूर्ति बनीं रहें. इसी फ़ैक्ट से अपनी बात जोड़ते हुए एक यूज़र ने लिखा:
"मेरी मां गोपी बहू के इस नए अंदाज़ को संभाल नहीं पाई, उन्होंने तुरंत कहा कि ये हमारी गोपी बहू नहीं है. "
एक यूज़र ने लिखा है.
" गोपी बहू थेरेपी के बाद अपनी बॉउन्ड्रीज़ बनाना सीख चुकी है. अब वह गोपी बहू 2.0 हो गई है."
दरअसल लोगों को गोपी बहू का ये नया अंदाज़ बहुत कूल लग रहा है. हमेशा 'जी माजी' की रट लगाने वाली, बिना गलती के डांट सुनकर पति और परिवार वालों के बुरे बर्ताव को सहने वाली गोपिका बहू के इस नए अंदाज़ ने लोगों को चौंका दिया है. वैसे दोनों अलग-अलग सीरियल हैं, और कैरेक्टर्स के नाम भी अलग हैं. लेकिन गोपिका बहू का ये वीडियो आते ही जनता को गोपी बहू और उसका लैपटॉप धोना याद आ गया. देखिए,
एक यूज़र ने लिखा :
"लैपटॉप धोने से इंसानों को धोने तक, गोपी बहू की कितनी खूबसूरत जर्नी रही. "
एक यूज़र ने लिखा है :
" लैपटॉप धोने से लेकर बॉउन्ड्रीस सेट करने और अपने ससुराल वालों को डांटने तक, गोपी बहू का कैरेक्टर बदल गया है. "
लेकिन अब सीरियल की कैरेक्टर गोपिका सिर्फ़ इतनी ही समझदार नहीं हुई कि उसे समझ में आए कि लैपटॉप एक इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट है इसलिए उसे साफ़ करने के लिए धोना नहीं चाहिए. बल्कि अब गोपिका को ये भी पता है कि अगर वो अपनी पति से तलाक लेती है तो वो कायदन एलिमनी लेने की भी हकदार है. एक और सीन में गोपिका का इस से भी विद्रोही रूप दिख रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीन में गोपिका कहती दिख रही है कि कहानी का नया अध्याय शुरू हो चुका है.
undefined
फिलहाल तो गोपिका तो एकदम फॉर्म में लग रही है. पर जैसा कि हर सीरियल में होता है, हमें फीलिंग आ रही है कि गोपिका ये सब अपने परिवार को किसी मुसीबत से बचाने के लिए कर रही है. संभवतः वो मुसीबत, वो दूसरी महिला है जो गोपिका के परिवार में जबरन बहू बनकर आ गई है और गोपिका को घर छोड़कर जाने को कह रही है. गोपिका सच में बदली है या नहीं ये तो समय आई मीन आगे के एपिसोड्स बताएंगे.