The Lallantop

मिस यूनिवर्स के मंच से म्यांमार की प्रतियोगी का अनोखा विरोध, पोस्टर दिखाकर कहा- मेरे देश को बचाइए

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से ही हिंसा का दौर चल रहा है.

post-main-image
मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में म्यांमार की प्रतियोगी Thuzar Wint Lwin ने कहा कि सेना हमारे लोगों पर रोज गोलियां बरसा रही है. म्यांमार के लिए आवाज उठाइए. (फोटो: रॉयटर्स के ट्विटर हैंडल से)
मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेस्ट अमेरिका के फ्लोरिडा में रविवार की रात हुआ. मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को मिस यूनिवर्स चुना गया. भारत की दावेदारी कर रहीं 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो ने टॉप 5 में तो जगह बनाई, लेकिन थर्ड रनरअप ही बन सकीं. लेकिन ये समारोह एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गया.
म्यांमार की मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट ने अपने देश में सैन्य सरकार की तानाशाही और हिंसा के खिलाफ आवाज मिस यूनिवर्स के मंच से आवाज उठा दी. कंटेस्टेंट का नाम तुजार विंट ल्विन (Thuzar Wint Lwin) है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 16 मई को भाग लेते हुए तुजार ने एक वीडियो संदेश भेजा. इसमें उन्होंने कहा-
"सेना हमारे लोगों पर रोज गोलियां बरसा रही है. वे मर रहे हैं. मैं आप सबसे अपील करती हूं कि म्यांमार के लिए आवाज उठाइए. जब से म्यांमार में तख्तापलट हुआ है, तब से मैंने हर मंच पर इसके खिलाफ आवाज उठाई है."
इस अनोखे विरोध के बाद तुजार म्यामांर की उन दर्जनों हस्तियों में शुमार हो गई हैं, जिन्होंने 1 फरवरी को देश में हुए तख्तापलट का विरोध किया है. तख्तापलट में म्यांमार की चुनी हुई सर्वोच्च नेता आंग सान सू की को सत्ता से हटाकर हिरासत में ले लिया गया था. नागरिक सरकार के कई दूसरे प्रतिनिधियों को भी कैद कर लिया गया था.
मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनीवर्स 2021 कॉन्टेस्ट में बाजी मारी (फोटो: ट्विटर से)
मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनीवर्स 2021 कॉन्टेस्ट में बाजी मारी (फोटो: ट्विटर से)

इस तख्तापलट के बाद म्यामांर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ. जिसे सैन्य सरकार ने बेहद क्रूर तरीके से कुचलना शुरू कर दिया. इसकी वजह से म्यांमार में अब तक 790 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े तो वो हैं, जो असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स एक्टिविस्ट नाम के ग्रुप ने जारी किए हैं. ग्रुप का दावा है कि कि 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद से म्यांमार में 5 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 6 हजार के करीब अब भी हिरासत में हैं. इनमें कई हस्तियां भी शामिल हैं.
तुजार विंट ल्विन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में जगह नहीं बना पाईं. हालांकि उन्होंने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड जीता. उन्होंने उत्तर-पश्चिमी म्यांमार में रहने वाले चिन समुदाय के लोगों की पारंपरिक पोशाक पहनी थी. उन्होंने हाथ में एक पोस्टर ले रखा था. उस पर लिखा था- म्यांमार के लिए प्रार्थना कीजिए.
Htar
टा टे टे. म्यांमार को ब्यूटी कंपटीशंस में नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रज़ेंट कर चुकी हैं. (फोटो- टा टे टे ट्विटर)

इससे पहले, 11 मई को म्यांमार की ब्यूटी क्वीन 'टा टे टे' ने सैन्य तानाशाही सरकार के खिलाफ हथियार उठा लिए थे. टा टे टे ब्यूटी कंपटीशंस में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर म्यांमार को रिप्रज़ेंट कर चुकी हैं. उन्होंने महान क्रांतिकारी चे ग्वेरा के एक कथन को ट्विटर पर कोट करते हुए अपनी फोटो डालीं. हाथ में बंदूक थामे टा टे टे ने लिखा था कि म्यामांर को अब क्रांति की दिशा में बढ़ना है. इस क्रांति को सफल बनाने के लिए हर किसी को योगदान देना होगा. उन्होंने ये भी कहा था कि वो तब तक लड़ती रहेंगी, जब तक कि लड़ सकती हैं. उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है.