The Lallantop

लिएंडर पेस और रिया पिल्लई के घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट ने क्या फैसला दिया?

रिया पिल्लई ने 2014 में अपने लिव-इन पार्टनर रहे लिएंडर पेस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

Advertisement
post-main-image
टेनिस स्टार लिएंडर पेस और मॉडल रिया पिल्लई साल 2005 से लिव इन रिलेशनशिप में थे. 2014 में रिया ने घरेलू हिंसा के आरोप लिएंडर पर लगाए थे. फाइल फोटो
मॉडल रिया पिल्लई. उन्होंने अपने पार्टनर रहे टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनके पिता पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया था. इस मामले में मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने पाया कि लिएंडर पेस ने रिया के साथ कई ऐसी चीज़ें कीं जो घरेलू हिंसा में आती हैं. कोर्ट ने कहा कि लिएंडर के साथ रहते हुए रिया आर्थिक और भावनात्मक हिंसा की शिकार हुई.
इंडिया टुडे की रिपोर्टर विद्या के मुताबिक, रिया पिल्लई ने अपने और लिएंडर पेस के शेयर्ड घर के बंटवारे की मांग की थी. इस मांग को खारिज करते हुए कोर्ट ने रिया को वो घर छोड़ने को कहा. लिएंडर को आदेश दिया कि उन्हें हर महीने रिया को डेढ़ लाख रुपये देने होंगे. इसमें से 50 हज़ार किराए के और एक लाख रुपये मेंटेनेंस के होंगे.
मजिस्ट्रेट कोमल सिंह राजपूत ने फैसला दिया है कि लिएंडर को मार्च, 2022 से ये मेंटेनेंस देना शुरू करना होगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये मेंटेनेंस हर साल 5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा.
हालांकि, कोर्ट ने कहा कि अगर रिया वो घर नहीं छोड़ती हैं तो उन्हें लिएंडर की तरफ से आर्थिक बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि लिएंडर का टेनिस करियर लगभग खत्म हो चुका है, ऐसे में उनसे ये एक्सपेक्ट करना कि वो अपना किराया भी दें और रिया को मेंटेनेंस भी दें, गलत होगा. कोर्ट ने लिएंडर को निर्देश दिया है कि वो कानूनी खर्चों के लिए रिया को अतिरिक्त एक लाख रुपये दें और साथ में अपनी बेटी के मेंटेनेंस, उनकी पढ़ाई और दूसरी ज़रूरतों का खर्च भी उन्हें उठाना होना.
Paes रिया ने साल 2014 में लिएंडर पेस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. फोटो-विकिमीडिया कॉमन्स
आठ साल बाद आया फैसला रिया ने साल 2014 में मुंबई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में लिएंडर और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत की थी. रिया और पेस दोनों ने ही एक-दूसरे पर शादी से बाहर रिश्ते रखने के आरोप लगाए थे. रिया ने ये आरोप भी लगाया कि पेस अपनी ज़िम्मेदारियां पूरी नहीं करते थे.
पेस की तरफ से कहा गया था कि रिया कि शिकायत मान्य नहीं है क्योंकि जब रिया और लिएंडर ने साथ रहना शुरू किया तब रिया का उनके पति (संजय दत्त) से तलाक नहीं हुआ था. और तलाक 2008 में हुआ. पेस की तरफ से दावा किया गया था कि उन्हें रिया के मैरिटल स्टेटस के बारे में जानकारी नहीं थी. जवाब में रिया ने कहा था कि पेस को मालूम था कि वो अपने पति से अलग हो चुकी हैं और तलाक की प्रक्रिया अटकी है क्योंकि तब संजय के खिलाफ ट्रायल्स चल रहे थे और उनके पिता सुनील दत्त का निधन हो गया था.
कोर्ट ने ये भी माना कि रिया कानूनी रूप से शादीशुदा थीं, तब भी इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता कि शादी के बाहर रिलेशनशिप हो सकता है. कोर्ट ने माना कि रिया और लिएंडर का रिश्ता शादी की प्रकृति का एक रिलेशनशिप था.
रिया पिल्लई और लिएंडर पेस साल 2003 से रिलेशनशिप में थे. साल 2005 में लिव-इन कपल के तौर पर उन दोनों ने साथ में रहना शुरू किया. साल 2006 में दोनों की एक बेटी हुई. बेटी के जन्म के बाद रिया और पेस बांद्रा शिफ्ट हुए, जहां पर पेस के पिता और उनकी पार्टनर उनके साथ रहने लगे. शिकायत के मुताबिक इसके बाद ही दोनों के बीच परेशानियां आनी शुरू हुई थीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement