झारखंड का दुमका ज़िला. यहां 17 आदमियों पर 35 बरस की एक महिला का गैंगरेप करने का आरोप लगा है. महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ बाजार से लौट रही थी, उसी दौरान इन लोगों ने दोनों को बंधक बना लिया और करीब 5 घंटे तक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर विपक्षी बीजेपी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.
17 लोगों पर आरोप, पति के साथ घर लौट रही महिला का गैंगरेप किया
झारखंड की इस घटना में महिला ने बताया, सभी 17 आदमी नशे में थे.

'इंडिया टुडे' के सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार 8 दिसंबर की है. महिला पांच बच्चों की मां है. वह अपने पति के साथ गांव के वीकली बाजार खरीदारी करने गई थी. महिला के मुताबिक, बाजार से लौटने में रात के 8 बज गए. रास्ते में 17 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. वे सभी नशे में थे. पांच आदमियों ने उसे बंधक बना लिया था. जब पति ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उसे भी बांध दिया गया. उसके बाद सभी 17 लोगों ने रेप किया. फिर धमकी देते हुए भाग गए.
महिला ने दूसरे दिन बुधवार 9 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, DIG सुदर्शन मंडल ने बताया कि महिला ने एक आरोपी की पहचान बताई है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. DIG ने कहा,
"हम गांववालों से भी पूछताछ कर रहे हैं. बारीकी से इसकी छानबीन हो रही है क्योंकि महिला अपना बयान बदल रही है. जब मैंने उसके गांव में पूछताछ की, तब उसने कहा था कि पांच लोग इस अपराध में शामिल हैं, जबकि FIR में 17 लोगों पर रेप का आरोप लगाया गया है.
विपक्षी BJP ने बताया, जंगलराज
इस घटना को लेकर राज्य की JMM सरकार पर विपक्षी BJP ने सवाल उठाए. पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने ट्वीट करके कहा,
अब इसे जंगलराज नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे? बेटियों,बहुओं की इज़्ज़त लगातार लूटी जा रही है।दरिंदगी की हदें पार हो रही है। ऐसे वहशी दरिंदों के मन से कानून का खौफ क्यों निकल गया है? तुरंत इन राक्षसों की गिरफ्तारी हो। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से अधिकतम सजा दिखाई जाए।@HMOIndia pic.twitter.com/4bmJ8qpdaW
सीनियर BJP लीडर लुईस मरांडी ने भी इस मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन की सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट करके कहा,
धिक्कार है ऐसी सरकार पर जो महिला सशक्तिकरण का ढोंग करती है और फिर वही अकर्मण्य राजनीतिक इक्षाशक्ति दिखेगी जो गिरिडीह, बरहेट, दुमका की बेटी के साथ दिखी।@BJP4Jharkhand @dprakashbjp @yourBabulal @dasraghubar @idharampalsingh @MundaNilkanth @Annapurna4BJP @smritiirani
इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया और गंभीर चिंता जताई. NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर यौन शोषण के मामलों में दो महीने में जांच पूरी करने के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा.