The Lallantop

दाढ़ी रखने वाले लड़के शेविंग के ये फायदे जानते ही सलून की तरफ भागेंगे

Shaving करने और न करने के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं. लेकिन, अगर आप शेविंग करते हैं तो Razor हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें.

Advertisement
post-main-image
दाढ़ी रखनी है या कटवानी है, नीचे पढ़कर डिसाइड करें.

इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं. पहले, वो जो शेव करते हैं. जिन्हें दाढ़ी रखना बिल्कुल पसंद नहीं है. दूसरे, वो जो दाढ़ी के दीवाने हैं. क्लीन शेव होना उन्हें गवारा नहीं है. शेविंग उन्हें ज़रा भी पसंद नहीं है. और, इन दोनों के बीच हमेशा एक बहस चलती रहती है कि शेविंग ज़्यादा अच्छी है या दाढ़ी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऐसे में आज इस डिबेट को एकदम खत्म कर देते हैं. और, डॉक्टर से जानते हैं शेव करने के फ़ायदे और नुकसान. रोज़ शेव करनी चाहिए या नहीं? शेव करते हुए किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है और अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, दाने निकलते हैं तो क्या करें? 

शेव करने के फायदे क्या हैं?

ये हमें बताया डॉ. मनीष जांगड़ा ने. 

Advertisement
doctor manish
डॉ. मनीष जांगड़ा, कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट, अपोलो स्पेक्ट्रा, नई दिल्ली

शेविंग करने के बहुत सारे फायदे होते हैं. इससे मुंहासे और ब्लैकहेड्स कम हो जाते हैं. चेहरे पर जमा धूल और गंदगी साफ हो जाती है. साथ ही, चेहरे की डेड स्किन भी निकल जाती है. इससे चेहरा चमकदार और जवान दिखाई देता है. शेविंग करने से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस काफी हद तक कम दिखती हैं. शेविंग करने से स्किन पानी भी ज़्यादा सोखती है. इससे हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है और काफी साफ दिखती है. 

शेव करने के नुकसान क्या हैं?

- शेविंग करने से स्किन में जलन हो सकती है.

- स्किन लाल पड़ सकती है.

Advertisement

- अगर अच्छी क्वालिटी का रेज़र इस्तेमाल न हो तो रेज़र बर्न (रेज़र से स्किन कट जाना) हो सकता है.

- शेविंग करने से इनग्रोन हेयर की भी समस्या हो सकती है.

- इसमें बाल स्किन में अंदर की ओर बढ़ने लगते हैं जिससे स्किन में बहुत दर्द होता है.

shaving
हमेशा एक दिन छोड़कर ही शेविंग करें, रोज़-रोज़ नहीं (सांकेतिक तस्वीर)

रोज़ शेव क्यों नहीं करना चाहिए?

- रोज़ शेविंग करने से हमारे बाल थोड़े सख्त हो जाते हैं, इसलिए रोज़ाना शेविंग से परहेज़ करना चाहिए.

- हर रोज़ शेव करने से स्किन लाल पड़ सकती है और उसमें जलन हो सकती है.

- लिहाज़ा सबसे अच्छा है एक दिन छोड़कर शेविंग करें.

- ऐसा करने से स्किन को ठीक होने का समय मिल जाता है.

- रोज़ शेविंग से स्किन में ज़्यादा रगड़ लगती है.

- कम धार वाला ब्लेड स्किन पर ज़्यादा दबाने से कट लग सकता है.

- साथ ही, कई और दिक्कतें भी होती हैं.

शेव करने वाले ये बातें रखें ध्यान!

सबसे पहले तो ये देखें कि आपके बाल कैसे हैं. अगर बाल पतले या काफी कम हैं तो हफ्ते में एक बार ही शेव करें. वहीं अगर आपकी स्किन काफी सेंसेटिव है तो रोज़ शेविंग न करें. एक दिन छोड़कर शेव करें ताकि स्किन को ठीक होने का समय मिल जाए. शेविंग करने से पहले अपने बालों को गर्म पानी से धो लें. इससे बाल मुलायम हो जाएंगे.

जब भी शेविंग करें तो अपने बालों में अच्छी शेविंग क्रीम लगाएं ताकि आपके बाल और ज़्यादा मुलायम हो जाएं और शेविंग करते वक्त दिक्कत न हो. रेज़र हमेशा सिंगल ब्लेड वाला ही इस्तेमाल करे. इससे स्किन पर कट लगने का चांस कम होता है.

इसके अलावा आप जब भी शेविंग करें तो रेज़र की दिशा हमेशा बालों की दिशा में होनी चाहिए ताकि उसमें जलन कम हो. शेविंग करने के बाद शेव्ड एरिया को अच्छी तरह पानी से धोएं और एल्कोहल फ्री क्रीम लगाएं. साथ ही, रेज़र को कभी भी स्किन पर न तो ज़्यादा तेज़ दबाएं और न ही बहुत धीमे.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहतः मानसून में खूब फैलता है स्कैबीज़, जानिए इसके लक्षण!

Advertisement