The Lallantop

दहेज में स्पोर्ट्स बाइक नहीं मिली तो दूल्हे ने शादी से इनकार किया, दुल्हन की सुसाइड से मौत

शादी के बीच दूल्हा मंडप से उठ गया, हंगामा करने लगा.

Advertisement
post-main-image
दहेज को लेकर लखनऊ के एक दूल्हे ने बीच शादी हंगामा कर दिया. सांकेतिक फोटो

बारात नाचते-गाते द्वार पर पहुंची. शादी की रस्में शुरू हो गई थीं. पर दूल्हे ने अचानक तमाशा शुरू कर दिया. दहेज को लेकर और फिर उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इससे आहत दुल्हन की सुसाइड से मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला लखनऊ का है. 19 मई को लखनऊ (Lucknow) के ही रहने वाले अमर बहादुर और संध्या की शादी थी. शादी के बीच दूल्हा अपनी मनपसंद स्पोर्ट्स बाइक न मिलने से नाराज़ हो गया. बाइक के लिए हंगामा कर रहे दूल्हे ने कुछ देर बाद शादी से इनकार कर दिया और बारात वापस चली गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

संध्या के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसके पिता नहीं हैं, जिसकी वजह से संध्या की शादी उसके चाचा करवा रहे थे. आज तक के आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, दूल्हे ने शादी में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड की थी लेकिन लड़की वाले साधारण बाइक का ही इंतजाम कर पाए. जयमाल के बाद जैसी ही दूल्हे की नज़र बाइक पर पड़ी तो वो उखड़ गया. लड़की वाले काफी देर तक मान-मनौव्वल करते रहे लेकिन दूल्हा नहीं माना. वो मंडप से उठ गया.

Advertisement

इस दौरान दूल्हे की ओर से लाए गए जेवर पर लड़की पक्ष ने आपत्ति जताई. इस पर भी दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हुई और आखिरकार बारात लौट गई. इससे परेशान संध्या ने सुसाइड कर लिया.

आपको बता दें कि दहेज की मांग करना कानूनी रूप से अपराध है. IPC की धारा 498 दहेज, दहेज हिंसा से जुड़े मामलों से डील करता है.

वीडियो: इंदौर के पिता करने वाले थे बेटे की टीचर से दूसरी शादी, बेटे ने किया सुसाइड

Advertisement

Advertisement