The Lallantop

शादी का झांसा देकर लड़की को किया प्रेग्नेंट, फिर गर्भपात के बाद एसिड अटैक का आरोप

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का मामला.

Advertisement
post-main-image
लड़की जब बदायूं बाजार से सामान लेकर वापस घर जा रही थी, उसी दौरान आरोपी ने उसे रोका और तेजाब जैसा कुछ फेंक दिया.
उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला. बदायूं का मुजरिया थाना क्षेत्र. यहां 16 दिसंबर की शाम को एक लड़की पर तेजाब जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया गया. लड़की बीए सेकेंड इयर में पढ़ती है. एसिड अटैक से उसकी पीठ, कमर और हाथ झुलस गए हैं. हमले के बाद अस्पताल में भर्ती है. इलाज चल रहा है.

क्या है मामला?

पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा-
मेरे ही गांव के रहने वाले महेश पाल ने शादी का झांसा देकर मुझसे प्यार किया, और शारीरिक संबंध भी बनाए. इसकी जानकारी होने पर महेश ने मेरा गर्भपात करा दिया. इसके बाद मैंने उससे शादी के लिए कहा, लेकिन वह टालता रहा. बार-बार शादी करने के लिए कहने पर महेश चिढ़ गया और शादी करने से इनकार कर दिया.
अपनी शिकायत में पीड़िता ने आगे कहा-
मैं 16 दिसंबर की शाम 6 बजे बदायूं बाजार से सामान लेकर वापस घर जा रही थी. महेश ने मेरा रास्ता रोका और गालियां दीं. मैं उसके रोकने से नहीं रुकी. तब उसने पीछे से कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंका और वहां से भाग गया.
पीड़िता ने बताया कि हमले के तुरंत बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी उसने अपनी चाची को फोन करके दी. फिर बेहोश हो गई. तब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले में हमने मुजरिया थाने के इंस्पेक्टर जयभगवान सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि हमले के तुरंत बाद से ही महेश पाल फरार है. पुलिस की टीम खोजबीन में लगी हुई है. महेश के पिता भूप सिंह को हिरासत में लिया गया है. इंस्पेक्टर जयभगवान सिंह ने बताया कि भूप सिंह से महेश के बारे में जानकारी निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement