The Lallantop

गुजरात: मां के कई पुरुषों से संबंध थे, बेटे ने 5 लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी

मां के साथ उसकी सहेली को भी मरवा दिया.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं: बिपिन की मां कई पुरुषों से मैसेज के जरिए बातें करती रहती थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pixabay). पुलिस की गिरफ्त में बिपिन और कुंदन (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

गुजरात का वलसाड ज़िला. यहां वापी नाम का एक शहर है. 11 जनवरी की रात वापी में दो औरतों को गोली मार दी गई थी. पुलिस की जांच में जो सामने आया, वो बेहद चौंकाने वाला है. वारदात के 10 दिन बाद पता चला कि दोनों में से एक औरत के बेटे ने ही मर्डर करवाया था. उसने 5 लाख रुपए में दो शूटर हायर किए थे. उन्हीं शूटरों ने दोनों औरतों को गोली मारी थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने 22 जनवरी को आरोपी बेटे बिपिन उर्फ गुड्डू ब्रह्मदेव मेहता (28 साल) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मर्डर की प्लानिंग में बिपिन के दोस्त कुंदन (25 साल) ने भी उसका साथ दिया था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में सामने आया कि बिपिन की मां की बहुत से पुरुषों से दोस्ती थी. बिपिन को इसी बात से दिक्कत थी. इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी तनाव चल रहा था. इन्हीं वजहों से उसने अपनी मां का मर्डर करवाने का फैसला किया था.

क्या है पूरा मामला?

Advertisement

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 साल की रेखा मेहता वापी में एक अपार्टमेंट में रहती थीं. 2017 में पति की मौत हो गई थी. पहले बेटा बिपिन भी मां के साथ रहता था. लेकिन करीब 8 महीने पहले वो उनसे अलग हो गया था. क्यों? पहला, रेखा की बहुत से पुरुषों से दोस्ती थी. वो अक्सर वॉट्सऐप और फेसबुक पर उनसे चैट करती रहती थीं. बिपिन ने ये सारी चैट देख ली थी. वो अपनी मां के फोन पर नजर भी रखा करता था. उसे अपनी मां का ये रवैया पसंद नहीं था. इसे लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था.

दूसरा, प्रॉपर्टी का मसला. रेखा के पति के नाम पर एक चॉल और चार अपार्टमेंट थे. सभी किराये पर दे रखे थे. पति की मौत के बाद किराये का सारा पैसा रेखा खुद रखने लगीं. बिपिन के मांगने पर भी उसे पैसे नहीं मिलते थे. बाद में रिश्तेदारों के कहने पर रेखा ने बिपिन को हर महीने 25 हजार रुपए देने शुरू कर दिए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हीं वजहों से बिपिन अपनी मां से छुटकारा पाना चाहता था. उसने दोस्त कुंदन के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की. दो शूटर हायर किए. 11 जनवरी के दिन उन्हें 2 लाख रुपए दिए. इसी दिन मर्डर हुआ.

Advertisement

दो औरतों का मर्डर कैसे?

दरअसल, रेखा की सहेली अनीता (47 साल) वर्धा से वापी आई हुई थीं. उन्हीं के घर पर रुकी थीं. दोनों 11 जनवरी की रात को टीवी देख रही थीं. उसी वक्त दोनों शूटर बाइक से अपार्टमेंट के बाहर आए. एक शूटर बाइक चालू करके बाहर ही खड़ा रहा, दूसरा अंदर गया. वो कन्फ्यूज़ हो गया कि रेखा कौन है, इसलिए उसने दोनों औरतों पर गोली चला दी. हत्या के बाद दोनों शूटर फरार हो गए.

पुलिस बिपिन तक कैसे पहुंची?

पुलिस को वो बाइक मिल गई थी, जिसका इस्तेमाल शूटर्स ने किया था. ये बाइक बिपिन ने ही 10 जनवरी को खरीदी थी. दूसरे दिन शूटर्स को दे दी थी. हालांकि पुलिस को पहले से ही बिपिन पर शक था. 11 जनवरी की रात बिपिन ने ही पुलिस को वारदात की जानकारी दी थी. उसने पुलिस को बताया था कि वो डिनर कर रहा था, तब किसी ने उसके घर पर आकर बताया कि उसकी मां का मर्डर हो गया है.

खैर, इस वक्त बिपिन पुलिस की गिरफ्त में है. बाकी दोनों शूटर्स को खोजा जा रहा है.


वीडियो देखें:

Advertisement