The Lallantop

एलन मस्क के पिता ने कहा, 'सौतेली बेटी से मेरे दो बच्चे हैं'

एरोल मस्क ने कहा- दुनिया में हम रिप्रोडक्शन के लिए ही तो हैं.

Advertisement
post-main-image
बायीं फोटो- एरोल मस्क, दायीं फोटो- एलन मस्क (फोटो-ट्विटर)

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अपनी सौतेली बेटी के साथ रिश्ते में थे. इतना ही नहीं अपनी बेटी के साथ उनके दो बच्चे भी हैं. एरोल मस्क 76 साल के हैं और उनकी सौतेली बेटी जाना बेज़ुइडेनहाउट 35 साल की हैं.  

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एरोल मस्क और जाना का पहला बच्चा साल 2017 में हुआ था. जिसका नाम इलियट रश है. दूसरे बच्चे की पुष्टि एरोल ने 12 जुलाई को की है. एरोल ने कहा, 

"हम धरती पर रिप्रोडक्शन के लिए ही तो हैं."

Advertisement

एरोल ने बताया कि जाना की प्रेग्नेंसी अनप्लान्ड थी. और उनके बीच 41 साल का अंतर है इसलिए वो दोनों अब साथ नहीं है. लेकिन साथ आ सकते हैं. उन्होंने कहा, 

"कोई भी पुरुष अपने से छोटी महिला से शादी करता है तो कुछ दिन तक अच्छा लगता है. लेकिन उसके बाद उनको एक-दूसरे में अंतर दिखने लगता है."

जाना बेज़ुइडेनहाउट

2017 में एरोल के बच्चे के साथ जाना की पहली प्रेग्नेंसी की बात सामने आई थी. तो एलन मस्क और उनके पिता के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. इस बात पर एरोल ने कहा,

Advertisement

 "एलन को ये बात पसंद नहीं आई. वो अभी भी इस बारे में डरावना महसूस करते हैं. क्योंकि वह उनकी बहन है. सौतेली बहन."

एरोल एक इंजीनियर हैं. 1970 में उन्होंने मॉडल मेय हल्दमैन मस्क से शादी की थी. जिनके साथ उन्हें तीन बच्चे हुए. एलन, किम्बल और टॉस्का. 1979 में उनका तलाक हुआ. फिर उन्होंने हीड बेज़ुइडेनहौट से शादी की. जिनके पहले से ही दो बच्चे थे. जिनमें जाना भी शामिल है. जब एरोल की शादी हीड से हुई तब जाना चार साल की थीं. 18 साल की शादी के बाद एरोल और हीड का तलाक हुआ. 2017 में जाना जब एरोल के बच्चे की मां बनने वाली थीं, तब पूरा मस्क परिवार दंग रह गया था.

वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल एलन मस्क का कथित मेल, कर्मचारियों को क्या कह दिया?

Advertisement