The Lallantop

लोगों को भविष्य बताने वाली औरत पर ब्लाउज़ नहीं दिखा, ऑनलाइन पैसा भेजना शुरू कर दिया!

वीडियो में बात शनि सुधारने की चल रही थी लेकिन लोगों ने निधि को सुधारने का ज़िम्मा उठा लिया.

Advertisement
post-main-image
एस्ट्रॉलॉजर निधि चौधरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसके बाद लोग उन्हें ज्ञान देने लगे और पैसे भेजने लगे.

एक एस्ट्रॉलॉजर हैं. नाम है निधि चौधरी (Nidhi Chaudhary). निधि का नाम आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. कारण है उनका एक हालिया वीडियो. 

Advertisement

इस वीडियो में निधि बता रही हैं कि अपनी कुंडली में शनि ग्रह को कैसे ठीक करें? कैसे आप अपने हाउस हेल्प के साथ अच्छा व्यवहार करके शनि के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं. लेकिन ये वीडियो अपने कॉन्टेंट के लिए ट्रेंड नहीं कर रहा है. ये वीडियो इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योंकि लोगों को निधि के कपड़े पसंद नहीं आ रहे हैं. निधि ने जो साड़ी पहनी है लोगों को उससे आपत्ति नहीं है, लोगों को इस बात से परेशानी है कि निधि ने उस साड़ी तो पहनी है, लेकिन साड़ी के साथ कोई ब्लाउज़ नहीं पहना है . एक एस्ट्रॉलॉजर फैशन कैसे कर सकती है? लोग इस बात को लेकर बहुत परेशान हैं. कॉमेंट बॉक्स में जा-जाकर उन्हें ज्ञान दे रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में बात शनि सुधारने की चल रही थी लेकिन लोगों ने निधि को सुधारने का ज़िम्मा उठा लिया. 

अनामिका तिवारी नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा

“मुझे इस समय आप सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लग रही हैं. जो एक ब्लाउज़ भी नहीं ख़रीद सकती. मुझे अपनी बैंक अकाउंट डिटेल दीजिए, मैं आपको ब्लाउज़ ख़रीदने के पैसे भेजती हूं.”

Advertisement

इसके बाद निधी ने सच में अपनी अकाउंट डिटेल्स दे दीं. और, साथ ही ये भी कहा कि पैसे भेज कर स्क्रीनशॉट लगा दें. अनामिका ने 101 रुपये भेज कर लिखा,

"पैसे भेज रही हूं. (ब्रा) ख़रीद लीजिएगा और पब्लिकली ही पहनिएगा."

बहुत सारे लोगों ने ट्विटर पर इस रिऐक्शन को लाइक किया, रीट्वीट किया. इसके अलावा भी इंटरनेट की जनता ने भी “किसको क्या पहनना है” की ज़िम्मेदारी निभाई.  

विनय कुमार नाम के एक यूज़र ने लिखा

“ऐसा ना किया करो निधि जी, पल्लू सरक गया तो हमारा मंगल खराब हो जाएगा.”

wardaddy23 नाम के यूज़र ने कॉमेंट किया

“शनि का तो पता नहीं पर आप लौंडों को खराब करके ही मानोगी”

नेहा ने लिखा-

“ब्रा और ब्लाउज़ अपने हसबैंड को पहना दिया क्या?”

एक यूज़र ने कॉमेंट किया-

“ब्रह्मास्त्र देखने के बजाय इस गरीब महिला को 500 रुपए दान करें जो अपने लिए एक ब्लाउज़ भी नहीं ख़रीद सकती”

ये तो थी ट्रोल सेना. इनके अलावा भी कुछ कमेंट आए जो निधि के समर्थन में थे. 

Astroyog नाम के यूजर ने लिखा, 

“उसके कपड़े पर इतना ड्रामा क्यों हो रहा है? उसे जो पहनना है पहनने दो. हम कोई इस्लामिस्ट देश नहीं है जो हिजाब या बाकी चीजें पहनने के लिए ज़बरदस्ती करें. ”

एक ने लिखा,

“मुझे आपकी बोल्डनेस पसंद आई. ट्रोल्स के पास कोई काम नहीं है” 

एक और यूजर ने लिखा,

“लोग इनसे इतनी नफरत क्यों कर रहे हैं. जीने दो एक महिला को ”

वी आर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, 

“मैं बस इस वीडियो को इसलिए रीट्वीट कर रहा हूं क्योंकि ये कुछ मूर्खों को किलसाता है. मोर पावर टू यू निधि जी.”

निधि ने भी ट्रोलवीरों को बिंदास जवाब दिया. निधि ने अपनी UPI ID कॉमेंट सेक्शन में शेयर कर दी. लोगों ने भी पैसे भेजकर स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया. 1 रुपए से 1000 रुपए तक का अमाउंट लोगों ने निधि को भेजा.  शाम होते-होते निधि ने एक और ट्वीट किया और लिखा,  

“आज का दिन मज़ेदार रहा. ये मेरे लिए काफ़ी चौंकाने वाला था कि लोग अपनी ज़िंदगी और परेशानियों को छोड़कर मेरे कपड़ों को लेकर ज़्यादा चिंता में थे. मुझे बहुत मज़ा आया. थैंक यू."

अब निधि के इस रिप्लाई पर कुछ कह रहे हैं- वाह! क्या तो कूल जवाब. कमाई हुई सो अलग. बाकी कुछ वही हैं जो किलस रहे हैं. आपकी जो भी राय है आप कॉमेंट में बता सकते हैं. 

सेहत: उमस में पसीने से होती है खुजली, जानिए क्या करें

Advertisement