The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

खबरों में क्यों बनी रहती हैं एआर रहमान की बेटी खतीजा

खतीजा ने हाल ही में ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की है.

post-main-image
Khatija Rahman ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर 29 दिसंबर को उन्होंने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की.
म्यूज़िक कंपोज़र ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान एक बार फिर से चर्चा में हैं. पेशे से सिंगर खतीजा रहमान की सगाई हो गई है. उन्होंने 2 जनवरी को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की. खतीजा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक तरफ खातिजा की तस्वीर है और दूसरी तरफ उनके पार्टनर रियासदीन शेख मोहम्मद की तस्वीर लगी हुई है.
तस्वीरों के साथ खतीजा ने लिखा,
"उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. मेरे बर्थडे पर 29 दिसंबर को सगाई हुई है, जिसमें फैमिली और करीबी लोग शामिल हुए थे."
खतीजा रहमान ने जो कोलाज शेयर किया है उसमें उन्होंने अपने मंगेतर रियासदीन की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई है वहीं खतीजा गुलाबी रंग की ड्रेस के साथ डिज़ायनर मास्क लगाए दिख रही हैं. खतीजा आमतौर पर अपना चेहरा ढके ही नज़र आती हैं जिसे लेकर वो काफी वक्त तक विवादों में भी रहीं. महिला अधिकारों पर लिखने वाली लेखिका तसलीमा नसरीन ने पिछले साल ट्विटर पर खतीजा की बुर्के में एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था-
"मैं एआर रहमान का म्यूजिक बेहद पसंद करती हूं, लेकिन जब भी मैं उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं, तो मुझे घुटन महसूस होती है. ये देखना बहुत डिप्रेसिव होता है कि कल्चरल परिवारों में भी पढ़ी-लिखी लड़कियों का आसानी से ब्रेनवॉश कर दिया जाता है."

 
I absolutely love A R Rahman's music. But whenever i see his dear daughter, i feel suffocated. It is really depressing to learn that even educated women in a cultural family can get brainwashed very easily! pic.twitter.com/73WoX0Q0n9
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 11, 2020


खतीजा ने तसलीमा नसरीन को जवाब देते हुए कहा था,
"अगर आपको मेरे कपड़े देख कर घुटन होती है, जो जाइये जाकर साफ हवा खाइये. मुझे अपने कपड़ों में घुटन नहीं होती है, बल्कि गर्व होता है.’’
इसके बाद तसलीमा ने बुर्के पर खतीजा को आड़े हाथों लेते कई ट्वीट किये और खतीजा के इस्लाम फॉलो करने के तरीके पर भी सवाल उठा दिये.
खैर बुर्के को लेकर खतीजा साल 2019 में पहली बार विवादों में आई थीं. फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के 10 साल पूरे होने पर एक इवेंट ऑर्गेनाइज़ किया गया था. इस इवेंट में खतीजा साड़ी और नकाब में नजर आई थीं. नकाब पहनने की वजह से खतीजा को काफी ट्रोल किया गया था. एआर रहमान को भी क्रूर पिता कहा गया. हालांकि, खतीजा का कहना है कि वो अपनी मर्ज़ी से नकाब पहनती हैं.
स्लमडॉग मिलिनयर के 10 साल
बुर्के वाली फोटो के लिए ट्रोल्स ने एआर रहमान को भी लपेटे में ले लिया था

एआर रहमान के तीन बच्चे हैं जिमनें उनकी बेटी खतीजा सबसे बड़ी हैं. खतीजा पेशे से सिंगर हैं पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म मिमी का एक गाना खतीजा रहमान ने गाया था. खतीजा इंटरनेशनल साउंड फ्यूचर अवॉर्ड में बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.