कौन हैं ये पुष्पम प्रिया चौधरी?
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य (MLC) रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. मूल रूप से दरभंगा की हैं. लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से इन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट हैं. इनकी पार्टी के साथ जो लोगो बना हुआ है, वो पंखों वाले घोड़े का है.

पुष्पम के पिता विनोद चौधरी नीतीश के करीबी हैं. पुष्पम का सीएम कैंडिडेट बनकर चुनाव में खड़े होना सीधे-सीधे नीतीश को चुनौती देना है. उन्हीं के पार्टी के लीडर की बेटी उन्हें चैलेन्ज कर रही है. इसे लेकर विनोद चौधरी से भी सवाल पूछे जा रहे हैं. ANI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
वो बालिग है और पढ़ी-लिखी भी है. ये उसका फैसला है. अगर वो पार्टी (JDU) की टॉप लीडरशिप को चुनौती देगी तो जाहिर है कि पार्टी उसका समर्थन नहीं करेगी.क्या है पुष्पम प्रिया चौधरी का लक्ष्य?
जो इश्तहार उन्होंने अखबार में छपवाए हैं, उनमें उन्होंने लिखवाया है,
बिहार को गति चाहिए, बिहार को पंख चाहिए, बिहार को बदलाव चाहिए. क्योंकि बिहार को बेहतर मिलना चाहिए और बेहतर संभव है. बेमतलब की पॉलिटिक्स छोड़ो, प्लूरल्स से जुड़ो ताकि 2020 में बिहार दौड़ सके, उड़ सके.पार्टी का लोगो
इनकी पार्टी का जो लोगो है वो सफ़ेद घोड़े का है जिसपर पंख लगे हैं. ग्रीक मिथक में इसे पेगासस के नाम से जाना जाता है. ये घोड़ा ज़मीन पर दौड़ने के साथ-साथ आसमान में उड़ भी सकता था. इसे शक्ति और तीव्रता का प्रतीक माना गया है. जो लाइनें पुष्पम ने अपनी पार्टी के लिए इस्तेमाल की हैं, उनमें भी गति और उड़ने का ज़िक्र आता है.
वीडियो: JDU से प्रशांत किशोर की विदाई की वजह CAA का विरोध या फिर अमित शाह?