उत्तरप्रदेश के बरेली में शुगर मिल में तैनात PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) एक बार फिर चर्चा में हैं. खबर है कि ज्योति और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) के बीच समझौता हो गया है. आलोक ने ज्योति पर लगाए सारे आरोपों को वापस ले लिया है. 28 अगस्त 2023 को आलोक प्रयागराज में जांच कमेटी के सामने पेश हुए, जहां उन्होंने बिना कुछ कहे ज्योति मौर्या को लेकर की गई अपनी शिकायत वापस ले ली. शिकायत में आलोक ने ज्योति पर भ्रष्टाचार और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध रखने का आरोप लगाया था. ज्योति ने भी आलोक और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन किया था. देखें वीडियो.
SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या के बीच किस बात पर समझौता हो गया?
जनता अब चचा ग़ालिब को याद कर रही है. और पूछ रही है- जमा करते हो क्यूं रक़ीबों को, इक तमाशा हुआ गिला न हुआ.
Advertisement
Advertisement
Advertisement