The Lallantop
Logo

CBSE 12th रिजल्ट आए तो दर्शक ने पूछ लिए सौरभ द्विवेदी के नंबर, ये जवाब आया

कक्षा 12वीं में सौरभ के कितने नंबर आए थे?

CBSE बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आ गया है.  सबको यह बताया जाता है कि 12वीं के नंबर करियर के लिए कितने जरूरी होते हैं. मगर, क्या सच में ऐसा है? क्या 12वीं के नंबर सच में कोई महत्ता रखते हैं? दरअसल लल्लनटॉप के एक दर्शक ने सौरभ से सवाल किया कि कक्षा 12वीं में सौरभ के कितने नंबर आए थे? देखिए सौरभ ने क्या बताया.