The Lallantop
Logo

‘200 हल्ला हो’ की कहानी क्या है?

फिल्म ज़ी5 पर स्ट्रीम हुई है.

‘200 हल्ला हो’. फिल्म ज़ी5 पर स्ट्रीम हुई है. अमोल पालेकर फिल्म में विट्ठल डांगले बने हैं.साहिल खट्टर बने हैं बल्ली. ‘सैराट’ वाली रिंकू राजगुरु ने एक्टिविस्ट आशा सुर्वे का किरदार निभाया. एक असाधारण घटना को स्क्रीन पर कैसे उतारा गया है, यही जानने के लिए हमने भी ये फिल्म देखी. फिल्म में क्या अच्छा लगा और क्या नहीं, आइए जानते हैं.