The Lallantop
Logo

रंगरूट शो: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी में जाने के लिए SSC CGL एग्जाम, UPSC के अलावा और क्या रास्ता?

काम में प्राइड, देशभक्ति, रिस्क और भौकाल सब है.

Advertisement

देश में आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहा NIA एक बेहद ताकतवर संस्थान है. इतना कि इसे देश भर के किसी प्रदेश में जाकर इन्वेस्टिगेट करने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती. NIA के जुरिस्डिक्शन में पूरा देश आता है क्योंकि बात देश की सुरक्षा की है. तो मतलब इस काम में प्राइड, देशभक्ति, रिस्क और भौकाल सब है. पर एक NIA ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? आज के रंगरूट शो में इसी पर बात होगी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement