केंद्र सरकार ने हाल ही में कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (ms swaminathan) को ‘भारत रत्न’(bharat ratna) से सम्मानित करने का ऐलान किया है. जिसके उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी बेटी मधुरा स्वामीनाथन (madhura swaminathan) ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान (farmer protest) हमारे अन्नदाता हैं और उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता है. अगर हमें एमएस स्वामीनाथन का सम्मान करना है, तो किसानों को अपने साथ लेकर चलना होगा. मधुरा स्वामीनाथन ने और क्या-क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.
भारत रत्न एमएस स्वामीनाथन की बेटी ने Farmer protest पर क्या कहा ?
कृषि वैज्ञानिक ms swaminathan की बेटी मधुरा स्वामीनाथन ने कहा है कि किसान हमारे अन्नदाता हैं उनके साथ सरकार अपराधियों जैसा बर्ताव ना करे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement