रितेश देशमुख के विधायक भाई अमित देशमुख ने बीजेपी की तमाम नाकामियां गिना दी
किसानों को लेकर जो इनके सवाल हैं, शायद देवेंद्र फडणवीस जवाब ना दे पाए.
Advertisement
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा. महाराष्ट्र में हमारी टीम लातूर पहुंची. जहां हमने यहां के स्थानीय विधायक अमित देशमुख से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान अभिनेता रितेश देशमुख के भाई अमित देशमुख ने बीजेपी को जमकर कोसा. यहां तक कि फसल से लेकर किसान की योजना तक के वादे गिनाए, जिस उनके मुताबिक बीजेपी खरी नहीं उतर पाई. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमित देशमुख इस बार किन वादों के साथ मैदान में उतरे हैं हमने ये भी जानने की कोशिश की. जिसे आपको भी ज़रूर जानना चाहिए. महाराष्ट्र इलेक्शन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए मस्ट वाच इंटरव्यू है.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




