महामहिम: क्या कलाम ने सोनिया को पीएम बनाने से मना किया था?
कहानी देश के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की.
Advertisement
महामहिम. महामहिम. देश के राष्ट्रपतियों के पॉलिटिकल किस्सों की स्पेशल सीरीज. इस सीरीज में आज हम बात कर रहे हैं देश के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की. रामेश्वरम के मछुआरे का बेटा. जो अपनी मेधा के दम पर पहले डीआरडीओ का प्रमुख बना और फिर सात साल तक देश का वैज्ञानिक रहा. 1999 में जो अपनी सरकारी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अपने पसंदीदा काम अध्यापन की ओर लौट आए थे. 2002 जून में अन्नामलाई यूनिवर्सिटी में अपना लेक्चर खत्म कर अपना नोट्स देख रहे थे. उनके पास यूनिवर्सिटी के वीसी आए और बोले, आपके दफ्तर का फोन पिछले दो घंटे से लगातार बज रहा है. प्रधानमंत्री आपसे बात करना चाहते हैं. कलाम फोन पर आए तो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बोले, 'मुझे आपकी सहमति चाहिए. ना मत कहिएगा.'
Advertisement
Advertisement