The Lallantop
Logo

थाइलैंड के राजा से लोग गुस्सा हुए तो छोटा टॉप पहनकर मॉल में क्यों घुस गए?

‘मजेस्टी लॉ’ के चलते कम से कम 35 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हाल में केस दर्ज हुए हैं.

Advertisement
थाइलैंड. दक्षिणपूर्वी एशिया में बसा एक देश है. यहां पिछले कई महीनों से प्रोटेस्ट हो रहा है. देश के राजा, देश की सेना और कुछ तानाशाही रवैये वाले कानूनों के खिलाफ. प्रदर्शनकारी, विरोध जताने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ प्रदर्शनकारी 20 दिसंबर को ‘क्रॉप टॉप’ पहनकर बैंकॉक के एक शॉपिंग मॉल पहुंचे. इनमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल थे. ये सभी अपने राजा महा वजिरालोंगकोर्न के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. और राजशाही के अपमान को लेकर बनाए गए कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे. देखिए वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement