गुप्तेश्वर पांडेय. अब बिहार के DGP नहीं रहे. ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. यानी VRS. चर्चा है कि चुनाव लड़ेंगे. बक्सर से. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से टिकट मिलने के चर्चे भी हैं. कुछ-कुछ जगह पर भाजपा का नाम भी मिल रहा है. 22 सितम्बर को उन्होंने VRS का आवेदन दिया. बिहार सरकार ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया. अब उनकी जगह होम गार्ड के DGP एसके सिंघल को बिहार DGP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बीते दिनों इन्होंने लल्लनटॉप से बात की. इस दौरान इन्होंने बिहार के गोपालगंज में गमछा पहन, पानी में उतरने वाले किस्से के बारे में खुल कर बात की. देखिए वीडियो.
गुप्तेश्वर पांडेय से सुनिए गोपालगंज में गमछा पहन के नदी में क्यों उतर गए थे
चुनाव लड़ने के लिए गुप्तेश्वर पांडे पुलिस सेवा से रिटायरमेंट ले ली है
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)



