The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दिल्ली: लड़की की लव मैरिज से नाराज घरवालों ने प्रेमी को अधमरा कर गुप्तांग काट दिया

पीड़ित के घरवालों ने बताया, बेटे के साथ ऐसा क्यों किया गया.

post-main-image
इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती प्यार में बदली (सांकेतिक तस्वीर)
राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से एक खौफनाक वाकया सामने आया है. यहां लव मैरिज करने से नाराज़ लड़की के घर वालों ने कथित रूप से उसके 22 वर्षीय प्रेमी का अपहरण कर उसका गुप्तांग ही काट दिया. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि लड़के का अपहरण राजौरी गार्डन थाने के बाहर से किया गया था. उसे पहले पीटा गया और फिर कथित रूप उसका प्राइवेट पार्ट ही काट डाला. लड़के को फिलहाल सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एडिशनल डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक लड़का-लड़की जयपुर से कोर्ट मैरिज कर के दिल्ली आए थे. यहां वे सीधे राजौरी गार्डन स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. वहां दोनों ने अपनी सुरक्षा की मांग की. आरोप है कि थाने से बाहर निकलने के बाद लड़की के घर वाले दोनों को अपने साथ ले गए. इसके बाद उन्होंने लड़के की बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित युवक राजौरी गार्डन के रघुवीर नगर इलाके में रहता है. वहीं लड़की सागरपुर की रहने वाली है. दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी. बाद में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. लेकिन लड़की के परिवार वाले दोनों की शादी नहीं होने देना चाहते थे. ऐसे में जब युवक-युवती ने अपनी मर्जी से शादी कर ली तो उन्होंने लड़के को सजा देने का फैसला कर लिया. खबर के मुताबिक लड़के के साथ ये सब करने के बाद आरोपियों ने ही इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को दी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लड़का घायल है और सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है. वहीं उसके घर वाले दिल्ली पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि वे गरीब हैं और लड़की वाले अमीर. इसी बात से वे काफी नाराज और शादी के खिलाफ थे. पीड़ित के परिवार का कहना है कि इसी कारण लड़की के घरवालों ने उनके बेटे के साथ ये हरकत की है. परिवार का ये भी आरोप है कि 22 दिसंबर को राजौरी गार्डन थाने में लड़का-लड़की पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने गए थे, लेकिन उसने उनकी कोई मदद नहीं की और जब वे थाने से बाहर निकले तो लड़की के परिजनों ने जबरन उसका अपहरण कर लिया. हालांकि पुलिस ने परिवार वालों के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें सफदरजंग अस्पताल से 23 दिसंबर को जानकारी मिली थी कि इस तरह की घटना हुई है. वेस्ट जिला पुलिस के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है.