The Lallantop

'पत्नी के हाथ पर रखा हाथ, बेटी आई तो आंखें खोलीं'- इलाज के दौरान राजू पर ये खबरें आईं!

AIIMS में 42 दिन तक भर्ती रहने के बाद राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया.

post-main-image
राजू श्रीवास्तव (फोटो: आज तक)

'जिंदगी में ऐसे काम करो कि अगर यमराज भी आपको लेने आएं, तो कहें, भाईसाहब भैंस पर बैठिए. आप पैदल चल रहे हैं, अच्छा नहीं लग रहा है. आप भले आदमी हैं, नेक आदमी हैं तो बैठिए'. 

ये शब्द थे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 23 जुलाई को शेयर किया था. और करीब दो महीने बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सबको उम्मीद थी कि राजू (Raju Srivastava) सही होने के बाद सबको फिर से उसी अंदाज में हंसाएंगे. लेकिन 21 सितंबर की सुबह खबर आई कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया. लोगों के लिए ये मान पाना मुश्किल था, क्योंकि पिछले 42 दिनों से राजू की हेल्थ अपडेट काफी पॉजिटिव थी.

दरअसल 10 अगस्त, 2022 को ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए राजू श्रीवास्तव को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ और वो ट्रेडमिल से गिर गए. जिसके बाद उन्हे दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी, लेकिन फिर भी उनका ब्रेन रेस्पॉन्स नहीं कर रहा था. आगे की जांच में डॉक्टरों को पता चला कि उनके दिल का एक हिस्सा पूरी तरह से ब्लॉक है. जिसके बाद उन्हे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इस बीच उनकी हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट आती रही. 

बीते 12 अगस्त को शेखर सुमन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी,

'अच्छी खबर है कि राजू ने अपनी उंगली और कंधे को हिलाया है. डॉक्टरों के हिसाब से यह अच्छे संकेत हैं. आपकी दुआएं काम कर रही हैं. दुआ करते रहिए.' 

वहीं 13 अगस्त को अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए मैसेज भी भेजा था जिसमें लिखा था,

' राजू बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है. अब उठ जाओ, हम सबको हंसना सिखाते रहो.'

17 अगस्त को गजोधर और संकठा के किस्से भी सुनाए गए थे. गजोधर-संकठा राजू के बनाए हुए किरदार हैं, जिनसे राजू को बहुत लगाव था. उनके लिए महामृत्युंजय का जाप भी किया गया था. राजू के मैनेजर अजीत सक्सेना ने भी मीडिया एजेंसी ANI को बताया था कि राजू के शरीर में हरकत हो रही है. उनकी हालत सुधर रही है, लेकिन वो अभी भी वेंटीलेटर पर हैं. उनके एडमिट होने के 15 दिन बाद जानकारी मिली थी कि उन्होने अपना पैर मोड़ा था. लेकिन उन्हें होश नहीं आया था, और उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था.

वहीं 5 सितंबर को राजू श्रीवास्तव के मैनेजर अजीत सक्सेना ने ‘आज तक’ से बात करते हुए कहा था कि राजू अपनी पत्नी के हाथ पर हाथ रख कर उनकी तरफ देखते हैं और ये बताने कि कोशिश करते हैं कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, मैं ठीक हूं. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजू के बुखार उतरने के बाद डॉक्टर्स ने उनकी बेटी अंतरा को उनसे मिलने की इजाज़त दी थी, जिसके बाद अंतरा राजू से मिलने ICU के अंदर गईं, तो राजू की आंखों में हरकत हुई थी. 

हालांकि, डॉक्टर्स ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था. 15 सितंबर को राजू को अस्पताल में भर्ती हुए 35 दिन हो गए थे, जब डॉक्टर्स ने कहा था कि अब कुछ कहा नहीं जा सकता. इसके बाद 21 सितंबर को राजू के निधन की खबर आई.

(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे आर्यन ने लिखी है.)

वीडियो:- मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का AIIMS में निधन.